ETV Bharat / state

हरियाणा में फोटोयुक्त मतदाता सूची अभियान चलाया जायेगा, राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का निर्देश - हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के सभी राजनीतिक दल अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें और एक जनवरी, अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर 2023 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर 19 नवंबर से हरियाणा में फोटोयुक्त मतदाता सूची अभियान (Photo Voter List Campaign in Haryana) में पूर्ण सहयोग करें.

Political Parties Booth Level Agents in Haryana
Political Parties Booth Level Agents in Haryana
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 9:28 PM IST

चंडीगढ़: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम सहित कई जिलों में जनसंख्या अनुसार मतदाताओं का अनुपात कम है. इनमें महिलाएं, युवा एवं दिव्यांग भी शामिल हैं. ऐसे जिलों एवं विधानसभा क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची (Photo Voter List Campaign in Haryana) में शामिल किया जा सके.

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का सही होना आवश्यक है. इसमें बूथ लेवल एजेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. बूथ लेवल एजेंट नए मतदाताओं को जोड़ने एवं जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम हटवाने का कार्य करके दुरूस्त मतदाता सूची बनाने में बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग कर सकते हैं. इसलिए राजनीतिक पार्टियां जल्द से जल्द बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें.

हरियाणा में फोटोयुक्त मतदाता सूची अभिया
राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का निर्देश

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer of Haryana) ने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है. सहायक मतदाता अधिकारी कॉलेज एवं स्कूलों में जाकर 18 से 19 वर्ष आयु के युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करायेंगे. इसके अलावा जिन युवाओं की आयु 17 से 18 वर्ष के बीच है उन युवाओं पर भी विशेष फोकस रखेंगे.और उनका भी पंजीकरण करवाएंगे.

उन्होंने कहा कि ऐसे युवा अपना फॉर्म 6 भर कर देंगे और जैसे ही उनकी आयु 18 वर्ष हो जाएगी उनके नाम देय तिथि को जारी होने वाली रिवाइज मतदाता सूचियों में दर्ज किए जा सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 9 नवम्बर को तैयार की गई फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विरुद्ध 8 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जाएंगी. इसके अलावा 19 व 20 नवम्बर एवं 3 व 4 दिसम्बर शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस दिन बूथ लेवल अधिकारी निर्धारित मतदान केन्द्रों में बैठकर मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने का कार्य करेंगे. निर्धारित तिथि तक आने वाले दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 26 दिसम्बर 2022 को करके 5 जनवरी 2023 को अंतिम फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

चंडीगढ़: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल बुधवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम सहित कई जिलों में जनसंख्या अनुसार मतदाताओं का अनुपात कम है. इनमें महिलाएं, युवा एवं दिव्यांग भी शामिल हैं. ऐसे जिलों एवं विधानसभा क्षेत्रों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी मतदाताओं के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची (Photo Voter List Campaign in Haryana) में शामिल किया जा सके.

अनुराग अग्रवाल ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का सही होना आवश्यक है. इसमें बूथ लेवल एजेंट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. बूथ लेवल एजेंट नए मतदाताओं को जोड़ने एवं जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है उनके नाम हटवाने का कार्य करके दुरूस्त मतदाता सूची बनाने में बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग कर सकते हैं. इसलिए राजनीतिक पार्टियां जल्द से जल्द बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें.

हरियाणा में फोटोयुक्त मतदाता सूची अभिया
राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का निर्देश

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer of Haryana) ने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है. सहायक मतदाता अधिकारी कॉलेज एवं स्कूलों में जाकर 18 से 19 वर्ष आयु के युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करायेंगे. इसके अलावा जिन युवाओं की आयु 17 से 18 वर्ष के बीच है उन युवाओं पर भी विशेष फोकस रखेंगे.और उनका भी पंजीकरण करवाएंगे.

उन्होंने कहा कि ऐसे युवा अपना फॉर्म 6 भर कर देंगे और जैसे ही उनकी आयु 18 वर्ष हो जाएगी उनके नाम देय तिथि को जारी होने वाली रिवाइज मतदाता सूचियों में दर्ज किए जा सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 9 नवम्बर को तैयार की गई फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विरुद्ध 8 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जाएंगी. इसके अलावा 19 व 20 नवम्बर एवं 3 व 4 दिसम्बर शनिवार एवं रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस दिन बूथ लेवल अधिकारी निर्धारित मतदान केन्द्रों में बैठकर मतदाता सूचियों में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने व हटाने का कार्य करेंगे. निर्धारित तिथि तक आने वाले दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 26 दिसम्बर 2022 को करके 5 जनवरी 2023 को अंतिम फोटो युक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.