चंडीगढ़/महेंद्रगढ़/रेवाड़ी: हरियाणा के फार्मासिस्टों ने अपना सामूहिक अवकाश एक दिन और बढ़ा दिया है. आज भी फार्मासिस्ट सामूहिक अवकाश लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. फार्मासिस्ट की हड़ताल की वजह से अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है. दवाई नहीं मिलने की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आज भी जारी रहेगी फार्मासिस्टों की हड़ताल
फार्मासिस्ट असोसिएशन के रेवाड़ी प्रधान जसवंत सिंह ने बताया कि सोमवार को फार्मासिस्ट असोसिएशन की एक बैठक स्वास्थ्य विभाग के उच्चधिकारियों से हुई. जिसमें असोसिएशन के सदस्यों ने फार्मासिस्ट वर्ग की मांगों को बैठक में रखा, लेकिन मांगों पर पूर्ण सहमति नहीं होने की वजह से फार्मासिस्ट आज भी हड़ताल पर रहेंगे.
गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा के आह्वान पर सामूहिक अवकाश
नारनौल में गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ हरियाणा असोसिएशन के आह्वान पर जिले के सभी फार्मासिस्टों ने सामूहिक हड़ताल पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर सिविल सर्जन के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त जगदीश शर्मा के जरिए सीएम को ज्ञापन सौंपा.
हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
रेवाड़ी में भी फार्मासिस्टों की हड़ताल का असर देखने को मिला. सुबह आठ बजे अस्पताल खुलने के साथ ही फार्मासिस्ट हड़ताल पर चले गए. जिसके कारण सबसे ज्यादा दवा वितरण केंद्र और इमरजेंसी का काम प्रभावित रहा. हड़ताल के चलते ओपीडी में आए मरीजों को दवा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा.
क्या है फार्मासिस्टों की मांग ?
- फार्मासिस्ट वर्ग की वेतन विसंगति दूर करके 4600 जीपी (एफपीएल-7) दिया जाए.
- प्रमोशन चैनल लागू किया जाए और नए पदों पर नियुक्ति की जाए.
- डिप्टी डायरेक्टर (फॉर्मेसी) का पद भरा जाए.
- पदनाम बदलकर फॉर्मेसी ऑफिसर किया जाए.