ETV Bharat / state

कोरोना संकट में सार्क देशों को साथ लेकर काम कर रहा पीजीआई चंडीगढ़

कोरोना संक्रमण को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई के स्टाफ पर भी काम का बोझ बढ़ गया है. जिसके चलते पीजीआई में काम करने वाले लोग भी परेशान हैं. वहीं पीजीआई कोरोना को लेकर पैदा हुए हालात पर लगातार नजर रख रहा है. इसी को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

PGI Deputy Director Kumar gaurav had a special conversation with ETV Bharat
PGI Deputy Director Kumar gaurav had a special conversation with ETV Bharat
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 5:14 PM IST

चंडीगढ़ः कोरोना वायरस की महामारी के दौर में चिकित्सा सेवाओं पर लगातार भार पड़ रहा है. सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक डॉक्टर भी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. चंडीगढ़ पीजीआई में डॉक्टर लगातार सेवाएं दे रहे हैं. इसी को लेकर पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. कुमार गौरव का कहना है कोरोना वायरस के लेकर पीजीआई हालात पर नजर रख रहा है. कोरोना को लेकर पीजीआई रोज सुबह 10 बजे 24 घंटे के हालात का रिव्यू करता है.

'सरकार के निर्देशों का हो रहा पालन'

गौरव कुमार ने कहा कि चाहे वो स्टाफ की समस्या हो या मरीजों की. उनको लेकर लगातार पीजीआई अपने स्तर पर काम कर रहा है. वहीं कोरोना को लेकर डॉक्टर्स और स्टाफ को आ रही दिक्कतों पर कुमार गौरव ने कहा कि यह एक वैश्विक महामारी है और नई बीमारी है. इसके लिए कोई भी पहले से ही तैयार नहीं था. इस मामले में हर रोज नए-नए नियम और निर्देश आते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत सरकार जो निर्देश देते हैं, पीजीआई भी उनका पालन करता है.

चंडीगढ़ः पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव ने की ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत

प्राथमिकता के आधार पर मरीजों का इलाज

कुमार गौरव ने कहा कि पीजीआई का हमेशा प्रयास रहता है कि जो भी व्यक्ति इलाज के लिए वहां आता है. प्राथमिकता के साथ उसका इलाज किया जाए. पीजीआई में आने वाले मरीजों का कोरोना के हिसाब से भी टेस्ट किया जाता है. लेकिन रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाता है. बीमार को प्राथमिकता के आधार पर इलाज मुहैया कराया जाता है और जो भी नियम रहते हैं उसके मुताबिक इलाज होता है. इस दौरान सावधानियों का पूरा ध्यान रखा जाता है.

स्टाफ के लिए मनोचिकित्सक का इंतजाम

स्टाफ की परेशानियों पर बात करते हुए कुमार गौरव ने कहा कि सभी की समस्याओं को हल करने का प्रयास लगातार जारी है. इस दौर में अगर चिकित्सकों या दूसरे कर्मचारियों को मनोचिकित्सक की जरूरत हो तो उसके लिए संबंधित विभाग अपने स्तर पर काम कर रहा है. इसके लिए पीजीआई ने हेल्पलाइन भी बनाई है जहां जरूरत पड़ने पर कर्मचारी मनोचिकित्सक की मदद भी ले सकते हैं.

पीजीआई सार्क देशों के साथ भी मिलकर काम कर रहा है. इसके साथ ही NW वेक्सीन के साथ ही पीजीआई प्लाज्मा थेरेपी को लेकर भी काम कर रहा है. इस मामले पर कुमार गौरव ने कहा कि पीजीआई हमेशा इस संकट के दौर में सार्क देशों के चिकित्सकों के साथ सम्पर्क में है, जो भी परेशानियां होती हैं. उसको लेकर उनसे बात होती है.

ये भी पढ़ेंः- लोगों को जागरुक करने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम ने सड़क पर लिखा स्लोगन

चंडीगढ़ः कोरोना वायरस की महामारी के दौर में चिकित्सा सेवाओं पर लगातार भार पड़ रहा है. सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक डॉक्टर भी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. चंडीगढ़ पीजीआई में डॉक्टर लगातार सेवाएं दे रहे हैं. इसी को लेकर पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव ने ईटीवी भारत से बातचीत की. कुमार गौरव का कहना है कोरोना वायरस के लेकर पीजीआई हालात पर नजर रख रहा है. कोरोना को लेकर पीजीआई रोज सुबह 10 बजे 24 घंटे के हालात का रिव्यू करता है.

'सरकार के निर्देशों का हो रहा पालन'

गौरव कुमार ने कहा कि चाहे वो स्टाफ की समस्या हो या मरीजों की. उनको लेकर लगातार पीजीआई अपने स्तर पर काम कर रहा है. वहीं कोरोना को लेकर डॉक्टर्स और स्टाफ को आ रही दिक्कतों पर कुमार गौरव ने कहा कि यह एक वैश्विक महामारी है और नई बीमारी है. इसके लिए कोई भी पहले से ही तैयार नहीं था. इस मामले में हर रोज नए-नए नियम और निर्देश आते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत सरकार जो निर्देश देते हैं, पीजीआई भी उनका पालन करता है.

चंडीगढ़ः पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव ने की ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत

प्राथमिकता के आधार पर मरीजों का इलाज

कुमार गौरव ने कहा कि पीजीआई का हमेशा प्रयास रहता है कि जो भी व्यक्ति इलाज के लिए वहां आता है. प्राथमिकता के साथ उसका इलाज किया जाए. पीजीआई में आने वाले मरीजों का कोरोना के हिसाब से भी टेस्ट किया जाता है. लेकिन रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया जाता है. बीमार को प्राथमिकता के आधार पर इलाज मुहैया कराया जाता है और जो भी नियम रहते हैं उसके मुताबिक इलाज होता है. इस दौरान सावधानियों का पूरा ध्यान रखा जाता है.

स्टाफ के लिए मनोचिकित्सक का इंतजाम

स्टाफ की परेशानियों पर बात करते हुए कुमार गौरव ने कहा कि सभी की समस्याओं को हल करने का प्रयास लगातार जारी है. इस दौर में अगर चिकित्सकों या दूसरे कर्मचारियों को मनोचिकित्सक की जरूरत हो तो उसके लिए संबंधित विभाग अपने स्तर पर काम कर रहा है. इसके लिए पीजीआई ने हेल्पलाइन भी बनाई है जहां जरूरत पड़ने पर कर्मचारी मनोचिकित्सक की मदद भी ले सकते हैं.

पीजीआई सार्क देशों के साथ भी मिलकर काम कर रहा है. इसके साथ ही NW वेक्सीन के साथ ही पीजीआई प्लाज्मा थेरेपी को लेकर भी काम कर रहा है. इस मामले पर कुमार गौरव ने कहा कि पीजीआई हमेशा इस संकट के दौर में सार्क देशों के चिकित्सकों के साथ सम्पर्क में है, जो भी परेशानियां होती हैं. उसको लेकर उनसे बात होती है.

ये भी पढ़ेंः- लोगों को जागरुक करने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम ने सड़क पर लिखा स्लोगन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.