चंडीगढ़: पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price Haryana) के लगातार बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. रविवार को हरियाणा के आठ जिलों में तो पेट्रोल का दाम शतक लगा चुका है. आज पानीपत में पेट्रोल का रेट 100.43 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया. वहीं करनाल में भी आज 100.96 रुपये प्रति लीटर है. तो वहीं कुरुक्षेत्र समेत अन्य पांच जिलों में भी 100 रुपये प्रति लीटर तक रेट पहुंच गए हैं. रोजाना पेट्रोल के बढ़ते दाम से अब आम जनता तो परेशान हो ही चुकी है, वहीं विपक्ष भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है.
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में ये कॉस्ट भी जुड़ती है.
![Petrol Diesel Price Haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12353002_infoo.jpg)
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली गिरावट, जानिए आज क्या है रेट
प्रतिदिन बदलती है कीमत
बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.