चंडीगढ़: देश में पेट्रोल और डीजल (petrol diesel rate) के दामों में कमी नहीं हो रही है बल्कि दाम आए दिन बढ़ ही रहे हैं. हरियाणा में पेट्रोल का रेट 92.96 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया. वहीं डीजल का दाम 87.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
हरियाणा में पेट्रोल और डीजल (haryana petrol diesel rate today) के दामों में मंगलवार और बुधवार को हल्की सी गिरावट हुई है. हरियाणा में 16 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम में 66 पैसे की गिरावट देखी गई. 16 जून को पेट्रोल का दाम 92.96 रुपए प्रति लीटर रहा जबकि 15 जून को हरियाणा में पेट्रोल का रेट 93.64 रुपए प्रति लीटर था. इसके अलावा प्रदेश में डीजल का दाम 87.05 रुपए है जबकि 15 जून को डीजल का रेट 87.46 पैसे प्रति लीटर था.
यह भी पढ़ें: लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन हुआ खासा प्रभावित, सुनिए प्रतिक्रिया
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (crude oil) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में ये कॉस्ट भी जुड़ती है.