चंडीगढ़: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर धोखाधड़ी के आरोप लगाने वाले व्यक्ति अजय संधू ने अब पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का रुख किया है. अजय संधू ने रणदीप सुरजेवाला पर बिजली मंत्री रहते हुए लाखों रुपयों के लेने-देन की हेरा-फेरी करने के आरोप लगाए है.
ये है पूरा मामला
दरअसल 2008-09 जब रणदीप सुरजेवाला बिजली मंत्री थे तो वो बिजली बोर्ड में सिक्युरिटी के ठेके लेने के लिए अजय संधू से मिले थे. आरोप है कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस ठेके को दिलवाने के लिए उन्हें कहा कि वो उनके साथी ईश्वर सिंह नैन का 50 प्रतिशत हिस्सा डाल लें. वो ठेका उन्हें दिलवा देंगे. अजय संधू का कहना कि उस दौरान उनकी कंपनी ठेके की शर्तें पूरा नहीं करती थी लेकिन इसके बावजूद भी सुरजेवाला ने अपनी पोजिशन का इस्तेमाल कर उन्हें ठेका दिलवा दिया. बाद में कंपनी फेल हो गई. अब उनके खिलाफ स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की जांच चल रही है.
ये भी पढ़े: सत्ता के भूखे लोग किसानों को कर रहे हैं गुमराह: सोनाली फोगाट
शिकायतकर्ता अजय संधू का कहना है कि वो इस संबंध में शिकायत भी दे चुके हैं लेकिन जांच एजेंसियों ने उनसे एक बार भी पूछताछ नहीं की गई. बता दें की अजय संधू इस मामले को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से भी मुलाकात कर चुके है और उन्होंने एसआईटी को जांच के आदेश दिए थे.वहीं इस मामले में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है और साथ ही मामले की स्टेटस रिपोर्ट भी मांगी है. अब मामले की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी.