चंडीगढ़: मेहनत कर पैसा कमाने वाले हर व्यक्ति का सपना होता है अपना घर लेना या बनाना. ऐसे में चंडीगढ़ जैसे शहर में घर बनाना बेहद ही मुश्किल भरा है. वहीं, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाए गए छोटे फ्लैट में रहने वाले लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है. जिसे लेकर वीरवार कांग्रेस पार्षद द्वारा अपने वार्ड की समस्या को लेकर चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशपाल गर्ग से मुलाकात की.
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की के नेतृत्व में चंडीगढ़ कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें पार्षद निर्मला देवी सहित अन्य पीड़ित लोग चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यशपाल गर्ग से मिलने पहुंचे. एचएस लक्की ने यशपाल गर्ग से मुलाकात करते हुए उन्हें पुनर्वास योजना के तहत गरीब लोगों को मिले छोटे फ्लैट की समस्याओं से अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि पुनर्वास फ्लैटों में किराए में वृद्धि की जा रही है. ऐसे में इस तरह के फ्लैटों की संख्या 17 हजार के करीब है. ऐसा करने से गरीब लोगों पर बोझ पड़ेगा जो पहले ही महंगाई की मार से परेशान है. ऐसे में सीईओ यशपाल ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा. 17 हजार पुनर्वास फ्लैटों में किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. लेकिन केवल 200 खाली फ्लैटों में जो भविष्य में किराए पर दिए जा सकते हैं.उनमें किराया बढ़ाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: 11 IAS और एक HCS अधिकारियों के तबादले
पार्षद निर्मला देवी ने इन फ्लैटों में साफ-सफाई की समस्या को भी उठाया और कहा कि झाड़ियां उगने और जंगली घास के कारण निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बीते दिन इसमें एक अजगर पहले ही पकड़ा जा चुका है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. पुनर्वास फ्लैटों से संबंधित कुछ अन्य मुद्दों को भी कांग्रेस नेताओं द्वारा उठाया गया. जिस पर यशपाल गर्ग ने शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया.