चंडीगढ़: एक तरफ बढ़ती टेक्नोलॉजी ने लोगों की जिंदगी को आसान कर दिया है. वहीं इसकी वजह से कई मुश्किलें भी खड़ी होती जा रही हैं. उदाहरण के लिए लोग पैसे का लेन देन मोबाइल से कर रहे हैं, क्योंकि ये उनके लिए काफी आसान तरीका है, लेकिन कई ठग इसका गलत फायदा उठा कर लोगों के पैसे चुरा रहे हैं और इस तरह के मामले आम हो चले हैं.
पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट से खास बातचीत
इसके बारे में ईटीवी भारत में देश के सबसे बड़े मोबाइल पेमेंट एप पेटीएम के वाइस प्रेसिडेंट सजल भटनागर से खास बातचीत की. सचिन भटनागर ने कहा की देश में जितने भी मोबाइल पेमेंट एप इस समय चलाए जा रहे हैं, वो सभी आरबीआई के सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हैं और ऐसे में ठगी करना बेहद मुश्किल होता है.
उन्होंने कहा कि कई लोग बिना जांच-पड़ताल के पैसे का लेन देन करते हैं और उसी समय वो ठगी का शिकार भी हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी हम किसी के भी साथ पैसे का लेन देन करें, तो हमें पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही करना चाहिए.
ये भी पढे़ं- जेपी नड्डा को अध्यक्ष बनाने के फैसले का कटारिया और राव इंद्रजीत ने किया स्वागत, सुनिए क्या कहा
इस बात का रखें ध्यान-
अकसर ये सामने आता है कि लोगों के पास कई तरह की एसएमएस ये फोन कॉल आती है. जिस वजह से वो ठगी का शिकार हो जाते हैं. इस बारे में सजल भटनागर में कहा मोबाइल ऐप्स की वजह से कभी भी किसी को भी कोई फोन को एसएमएस नहीं भेजा जाता और अगर किसी के पास ऐसी कोई फोन कॉल या एसएमएस आता है, तो उसे अपने मोबाइल एप की सिक्योरिटी हमसे संपर्क करना चाहिए.
'मोबाइल एप कभी भी अपने आप केवाईसी नहीं करता'
साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत से लोग केवाईसी करवाते समय ठगी का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल एप कभी भी अपने आप केवाईसी नहीं करता है. इसके लिए सेंटर बनाए गए हैं. लोगों को वहां पर जाकर ही केवाईसी करवाना चाहिए. अगर उनके पास केवाईसी करवाने को लेकर कोई फोन कॉल आती है तो उन्हें उसका जवाब नहीं देना चाहिए.
साथ ही उन्होंने कहा कि लोग पेमेंट करते समय भारी लापरवाही बरतते हैं. वो अपने फोन से किसी अनजान व्यक्ति से पेमेंट ले लेते हैं और पेमेंट भी देते हैं. ऐसा करना बिल्कुल गलत है आप जब भी कभी किसी अनजान व्यक्ति को फोन से पेमेंट कर रहे हो तो आपको उसके बारे में पता होना चाहिए.
अगर आपको मोबाइल पर कॉल या एसएमएस आया है और आपसे पेमेंट की बात की जा रही है तो उसका कभी भी रिप्लाई नहीं करना चाहिए. साथ ही ऑनलाइन चीजें खरीदते समय किसी व्यक्ति विशेष से पेमेंट नहीं करनी चाहिए.