चंडीगढ़: बुधवार को कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी पवन बंसल ने अपना घोषणापत्र जारी किया. अपना घोषणापत्र जारी करते हुए पवन बंसल ने कहा कि यह घोषणा पत्र लोगों की 5 सालों तक देखी गई समस्याओं के आधार पर बनाया गया है.
'वीआईपी कल्चर को करेंगे खत्म'
घोषणा पत्र के बारे में बात करते हुए बंसल ने कहा घोषणा पत्र में सबसे पहले जो बात है वह यह है कि चंडीगढ़ में वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. चंडीगढ़ में नींव के पत्थर सांसद के नाम पर नहीं होंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा चंडीगढ़ के सरकारी विभागों में जितने भी पद खाली पड़े हैं. जल्दी से जल्दी भरे जाएंगे और जिन कर्मचारियों को अनुबंध आधार पर काम करते 3 साल से ज्यादा हो गए हैं उन्हें पक्का कर दिया जाएगा.
'बुजुर्गों को टैक्स में देंगे रियायत'
इसके अलावा सीनियर सिटीजन को प्रॉपर्टी टैक्स और अन्य टैक्सों में भी रियायत दी जाएगी. साथ ही लोगों की शिकायतों का निपटारा तय समय सीमा के भीतर किया जाएगा. बंसल ने वकीलों के लिए एक हाउसिंग सोसायटी बनाने की बात भी कही.
महिलाओं कि शहर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे. साथ ही ट्रांसपोर्ट को बेहतर करने के लिए मेट्रो प्रोजेक्ट को भी शिफ्ट कर दिया जाएगा.