चंडीगढ़: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. पूर्व मंत्री पवन बंसल ने भी शीला दीक्षित के देहान्त पर दुख व्यक्त किया है.
'कांग्रेस ही नहीं देश के लिए बड़ी क्षति'
पवन बंसल ने कहा कि शीला दीक्षित के निधन से कांग्रेस ही नहीं देश को बड़ी क्षति पहुंची है. वो एक बड़ी नेता थीं. जब वो दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं, तब उन्होंने दिल्ली की तस्वरी बदल कर रख दी थी. उनके विकास कार्यों की तुलना नहीं की जा सकती है. देश हमेशा उन्हें उनके अच्छे कामों के लिए याद रखेगा.