चंडीगढ़: पंजाब के पटियाला में निहंग सिखों के साथ हुए झगड़े में घायल एसआई का चंडीगढ़ पीजीआई में सफल ऑपरेशन कर दिया गया है. निहगों ने एक झगड़े में एसआई का हाथ काट दिया था और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी को पीजीआई में लाया गया जहां पर 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने उनके हाथ का सफल ऑपरेशन कर दिया है.
डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं घायल एसआई की रिकवरी 48 घंटों में निर्धारित होगी. फिलहाल घायल एएसआई की हालत स्थिर है.
आपको बता दें कि रविवार सुबह पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ निहंग सिख घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें मंडी में ना जाने के लिए कहा. जिस पर पुलिस और दंगों के बीच झगड़ा हो गया. इसी बीच में निहंगों ने एक पुलिसकर्मी के हाथ पर वार करके उसका हाथ काट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा के अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.उसके बाद गंभीर रूप से घायल एसएसआई को चंडीगढ़ पीजीआई लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने 8 घंटे की मेहनत के बाद उसके सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया.
ये पढ़ें-पंजाब : निहंग सिखों का पुलिस पर हमला, जवाबी कार्रवाई में गुरुद्वारे से 11 लोग गिरफ्तार