ETV Bharat / state

खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पंचायत खेल फिर से होंगे शुरू, 12 खेल किए जाएंगे शामिल: CM मनोहर लाल - इंटर डिस्ट्रिक्ट काउंसिल

फतेहाबाद के टोहाना में सोमवार को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के मधुर मिलन समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत कई दिग्गज मौजूद रहे. इस दौरान टोहाना में विकास के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री ने दी. साथ ही ग्रामीण आंचल में खेल संस्कृति को (sports culture in rural areas) बढ़ावा देने के लिए पंचायत खेल (Panchayat Games in Haryana) फिर से शुरू किए जाएंगे जिसमें 12 खेल शामिल होंगे.

Haryana CM Manohar Lal
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि ग्रामीण आंचल में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गांव, खण्ड और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद इन खेलों का आयोजन करवाएंगी. इन प्रतियोगिताओं में 12 प्रकार के खेल होंगे. इसके अलावा, जिला फतेहाबाद के टोहाना उपमंडल के रसूलपुर गांव में मेडिकल कॉलेज खोलने और जाखल में नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की.

272 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा गांव बिढ़ाई खेड़ा, टोहाना में मधुर मिलन समारोह और प्रगति रैली के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि टोहानावासियों को आज कुल 580 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई है. इनमें से 272 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय, टोहाना को शहर की सीमा से बाहर स्थापित करने की घोषणा करते हुऐ कहा कि जहां कहीं भी 15-20 एकड़ जमीन उपलब्ध होगी, वहां कॉलेज स्थापित किया जाएगा.

'सेनानियों की शहादत से मिली आजादी': वहीं, सीएम ने सुभाष चन्द्र बोस को नमन करते हुए कहा कि आज उनके और उनके जैसे अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज हम आजाद देश में खुली हवा में सांस ले रहे हैं. वो समय अलग था जब देश के लिए मरने की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ हमने लोगों के सामाजिक व आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हरियाणा एक हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए कई कार्य किए हैं.

'पंचायत को कई अधिकार, पंचायत तीसरी सरकार': मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत तीसरी सरकार होती है और इन स्थाई सरकारों को हमने कई अधिकर दिए हैं. पिछली सरकारों ने तो पंचायतों को अधिकार नहीं दिए, लेकिन हमारी सरकार ने पंचायतों को विकास कार्य अपने आप कराने का अधिकार दिया है. पैसा पंचायतों का है, जैसे चाहें खर्च कर सकते हैं. प्रस्ताव पारित करें और अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं. आगे भी अधिकार बढ़ाना होगा या पैसा बढ़ाना होगा, तो जैसे ही मांग आएगी, बढ़ा सकते हैं.

'पंचायतों को वित्तीय रूप से किया मजबूत': उन्होंने कहा कि पंचायतों को वित्तीय रूप से सशक्त करने के लिए अब स्टाम्प ड्यूटी का 2 प्रतिशत हिस्सा भी पंचायतों को देने की सुविधा शुरू की है. उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के अंतिम तिमाही में गांवों में विकास कार्यों के लिए पंचायतों को 1100 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. पंचायतों को मजबूत करने के लिए इंटर डिस्ट्रिक्ट काउंसिल भी बनाया है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का पैमाना बनाया है. जनता भी पारदर्शिता आने से खुश है. उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्य तो हो जाते हैं, लेकिन उनकी संभाल करने के लिए सरपंचों के सहयोग से सेवानिवृत्त लोगों को मिलाकर संभाल करें.

'पोर्टल से जनता को लाभ': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीणों से अपील की कि अपने गांव में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए एकजुट हों. उन्होंने कहा कि 2014 में जनता के जीवन को सुलभ बनाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन के कई काम किए हैं. सीएम विंडो से लेकर ट्रांसफर पॉलिसी बनाई है. अब इस नीति में ट्रांसफर के लिए पहले महिलाओं को प्राथमिकता देंगे ताकि उन्हें नजदीक के स्टेशन मिलें. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के लिए पोर्टल बनाए हैं. इस पोर्टल पर टोहाना हल्के के नागरिकों ने 26 विकास कार्यों की मांग भेजी थी, जो अप्रूव हो गई हैं.

'परिवार पहचान पत्र से योजनाओं का लाभ': मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हर योजना का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैं. पीपीपी के माध्यम से अब राशन कार्ड भी ऑटोमेटिक बनाए जा रहे हैं. 12 लाख नए राशन कार्ड बने हैं. इसके अंतर्गत राज्य सरकार ने एक व्यापक कार्य योजना तैयार की है, जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर जोर देते हुए प्रत्येक नागरिक का सर्वांगीण विकास और कल्याण सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की मांग पर किसानों ने सरकार को दिया कल तक का अल्टीमेटम, 25 जनवरी से करेंगे ट्रैक्टर मार्च

डिप्टी सीएम ने गिनाईं ई-भूमि पोर्टल की खूबियां: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, आज हरियाणा प्रगति के पथ पर है. ई-भूमि पोर्टल पर जमीन भू-मालिकों की सहमति से खरीद रहे हैं. हाल ही में टोहाना का नया बस अड्डा बनाने के लिए छह एकड़ भूमि ई-पोर्टल से खरीदी है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिढ़ाई खेड़ा का सामुदायिक केंद्र पूरे प्रदेश के लिए एक माॅडल है और इसी तर्ज पर गांवों में सामाजिक समारोह के लिए सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा.

'हरियाणा में युवाओं को मिला रोजगार': उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार की वन जिला-वन उत्पाद योजना की तर्ज पर हरियाणा के 142 ब्लाॅकों में वन ब्लाॅक-वन प्रोडक्ट के तहत उद्योग लगाए जाएंगे और यहां से उत्पादित वस्तुएं देश-विदेश में भेजी जाएंगी. जाखल व टोहाना में 50 एकड़ जमीन उपलब्ध हो तो हम ऐसा क्लस्टर खोलेंगे.

वहीं, इस दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री व रैली के संयोजक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि आज भाजपा-जजपा एक साझे विजन वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में टोहाना के साथ भेदभाव होता रहा. यह नहरों की नगरी व देशभक्तों की धरती है. आज इस क्षेत्र में राजनीति में बदलाव आया है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा प्रशासन, फरीदाबाद में चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि ग्रामीण आंचल में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गांव, खण्ड और जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद इन खेलों का आयोजन करवाएंगी. इन प्रतियोगिताओं में 12 प्रकार के खेल होंगे. इसके अलावा, जिला फतेहाबाद के टोहाना उपमंडल के रसूलपुर गांव में मेडिकल कॉलेज खोलने और जाखल में नर्सिंग कॉलेज खोलने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की.

272 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा गांव बिढ़ाई खेड़ा, टोहाना में मधुर मिलन समारोह और प्रगति रैली के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि टोहानावासियों को आज कुल 580 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी गई है. इनमें से 272 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है. उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय, टोहाना को शहर की सीमा से बाहर स्थापित करने की घोषणा करते हुऐ कहा कि जहां कहीं भी 15-20 एकड़ जमीन उपलब्ध होगी, वहां कॉलेज स्थापित किया जाएगा.

'सेनानियों की शहादत से मिली आजादी': वहीं, सीएम ने सुभाष चन्द्र बोस को नमन करते हुए कहा कि आज उनके और उनके जैसे अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत आज हम आजाद देश में खुली हवा में सांस ले रहे हैं. वो समय अलग था जब देश के लिए मरने की आवश्यकता थी. उन्होंने कहा कि विकास के साथ साथ हमने लोगों के सामाजिक व आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने के लिए हरियाणा एक हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए कई कार्य किए हैं.

'पंचायत को कई अधिकार, पंचायत तीसरी सरकार': मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत तीसरी सरकार होती है और इन स्थाई सरकारों को हमने कई अधिकर दिए हैं. पिछली सरकारों ने तो पंचायतों को अधिकार नहीं दिए, लेकिन हमारी सरकार ने पंचायतों को विकास कार्य अपने आप कराने का अधिकार दिया है. पैसा पंचायतों का है, जैसे चाहें खर्च कर सकते हैं. प्रस्ताव पारित करें और अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाएं. आगे भी अधिकार बढ़ाना होगा या पैसा बढ़ाना होगा, तो जैसे ही मांग आएगी, बढ़ा सकते हैं.

'पंचायतों को वित्तीय रूप से किया मजबूत': उन्होंने कहा कि पंचायतों को वित्तीय रूप से सशक्त करने के लिए अब स्टाम्प ड्यूटी का 2 प्रतिशत हिस्सा भी पंचायतों को देने की सुविधा शुरू की है. उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के अंतिम तिमाही में गांवों में विकास कार्यों के लिए पंचायतों को 1100 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. पंचायतों को मजबूत करने के लिए इंटर डिस्ट्रिक्ट काउंसिल भी बनाया है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का पैमाना बनाया है. जनता भी पारदर्शिता आने से खुश है. उन्होंने कहा कि गांवों में विकास कार्य तो हो जाते हैं, लेकिन उनकी संभाल करने के लिए सरपंचों के सहयोग से सेवानिवृत्त लोगों को मिलाकर संभाल करें.

'पोर्टल से जनता को लाभ': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीणों से अपील की कि अपने गांव में नशे की समस्या को खत्म करने के लिए एकजुट हों. उन्होंने कहा कि 2014 में जनता के जीवन को सुलभ बनाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन के कई काम किए हैं. सीएम विंडो से लेकर ट्रांसफर पॉलिसी बनाई है. अब इस नीति में ट्रांसफर के लिए पहले महिलाओं को प्राथमिकता देंगे ताकि उन्हें नजदीक के स्टेशन मिलें. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता के लिए पोर्टल बनाए हैं. इस पोर्टल पर टोहाना हल्के के नागरिकों ने 26 विकास कार्यों की मांग भेजी थी, जो अप्रूव हो गई हैं.

'परिवार पहचान पत्र से योजनाओं का लाभ': मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हर योजना का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैं. पीपीपी के माध्यम से अब राशन कार्ड भी ऑटोमेटिक बनाए जा रहे हैं. 12 लाख नए राशन कार्ड बने हैं. इसके अंतर्गत राज्य सरकार ने एक व्यापक कार्य योजना तैयार की है, जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान और स्वावलंबन पर जोर देते हुए प्रत्येक नागरिक का सर्वांगीण विकास और कल्याण सुनिश्चित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में गन्ने के दाम में बढ़ोतरी की मांग पर किसानों ने सरकार को दिया कल तक का अल्टीमेटम, 25 जनवरी से करेंगे ट्रैक्टर मार्च

डिप्टी सीएम ने गिनाईं ई-भूमि पोर्टल की खूबियां: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, आज हरियाणा प्रगति के पथ पर है. ई-भूमि पोर्टल पर जमीन भू-मालिकों की सहमति से खरीद रहे हैं. हाल ही में टोहाना का नया बस अड्डा बनाने के लिए छह एकड़ भूमि ई-पोर्टल से खरीदी है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिढ़ाई खेड़ा का सामुदायिक केंद्र पूरे प्रदेश के लिए एक माॅडल है और इसी तर्ज पर गांवों में सामाजिक समारोह के लिए सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा.

'हरियाणा में युवाओं को मिला रोजगार': उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार की वन जिला-वन उत्पाद योजना की तर्ज पर हरियाणा के 142 ब्लाॅकों में वन ब्लाॅक-वन प्रोडक्ट के तहत उद्योग लगाए जाएंगे और यहां से उत्पादित वस्तुएं देश-विदेश में भेजी जाएंगी. जाखल व टोहाना में 50 एकड़ जमीन उपलब्ध हो तो हम ऐसा क्लस्टर खोलेंगे.

वहीं, इस दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री व रैली के संयोजक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि आज भाजपा-जजपा एक साझे विजन वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में टोहाना के साथ भेदभाव होता रहा. यह नहरों की नगरी व देशभक्तों की धरती है. आज इस क्षेत्र में राजनीति में बदलाव आया है.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा प्रशासन, फरीदाबाद में चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.