चंडीगढ़: पेड पार्किंग के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. स्टांप शुल्क की कम वसूली के मामले में चंडीगढ़ नगर निगम ने अपने छह अधिकारियों को के खिलाफ नोटिस जारी किया है. वहीं यूटी प्रशासन को पत्र लिखकर पूर्व संयुक्त आयुक्त एसके जैन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. चंडीगढ़ नगर निगम ने पार्किंग शाखा के सब डिविजनल इंजीनियर जगदीप सिंह, सुपरिटेंडेंट मोनिल चौहान और सुनील दत्त, सीनियर असिस्टेंट्स कुलभूषण और पूजा कैंथ और जूनियर असिस्टेंट्स शकुन के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.
अधिकारी अब चार्जशीट पर अपना जवाब दाखिल करेंगे. उनके जवाब से जांच अधिकारी संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. चंडीगढ़ नगर निगम ने यूटी प्रशासन को तत्कालीन पार्किंग शाखा प्रभारी एसके जैन, एक रिटायर्ड हरियाणा सिविल सेवा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए भी कहा है. नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने कहा कि पिछले दो पार्किंग ठेकेदारों, पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और राम सुंदर प्रसाद सिंह ने 8 लाख रुपये कम स्टैंप ड्यूटी का भुगतान किया था.
ये भी पढ़ें- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें लोग, पुरानी सभी सेवाएं की गई बहाल- अनिल विज
इस मामले में भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी. मामले में कैग की रिपोर्ट के बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इससे पहले चंडीगढ़ निगम निगम द्वारा दायर एक शिकायत पर, पुलिस ने पाश्चात्य एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों पर मामला दर्ज किया था. मुख्य आरोपी अनिल कुमार शर्मा और संजय शर्मा, अनिल के अकाउंटेंट अजय कुमार और एक बैंक कर्मचारी सहित छह अन्य को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने इस सप्ताह चल रहे पार्किंग मुद्दे से संबंधित दस्तावेज जब्त कर लिए हैं.