चंडीगढ़: आदमपुर उपचुनाव में मतदान के लिए कर्मचारियों को पेड लीव (Paid leave for Adampur by Election) दी जायेगी. विधानसभा क्षेत्र के सभी रजिस्टर्ड वोटरों की 3 नवंबर को पेड अवकाश रहेगा. सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. ये आदेश सभी सरकारी दफ्तर और बोर्ड समेत निजी फैक्ट्रियों में भी लागू होगा. साथ ही कारपोरेशन, शिक्षा संस्थानों, दुकानों के कर्मचारी भी पेड लीव का फायाद उठा सकेंगे. पेड लीव लेने के लिए सभी कर्मचारियों को आदमपुर विधानसभा में वोटर होना जरूरी है.
आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. कुलदीप बिश्नोई ने 4 अगस्त को बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर ली थी. उनके इस्तीफे के बाद खाली आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना था. बीजेपी ने आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने पूर्व सांसद और विधायक जय प्रकाश को टिकट दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी भी पहली बार हरियाणा के विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रही है.
आदमपुर में 3 नवंबर को मतदान है और 6 नवंबर को मतगणना होगी. इस चुनाव में कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं. 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 57 गांवों में 180 बूथ बनाए गए हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता हैं. जिनमें 91 हजार 805 पुरूष तथा 79 हजार 668 महिला मतदाता हैं.
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए इस बार 36 संवेदनशील (Sensitive booth in Adampur by election) और 39 बूथों को अतिसंवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है. हिसार उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के दौरान 180 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण की घोषणा आज, फरीदाबाद समेत इन 4 जिलों में बाकी है ऐलान