ETV Bharat / state

हरियाणा में आज से धान की खरीद, बड़ी संख्या में फसल मंडी लेकर पहुंच रहे किसान - धान खरीद ताजा समाचार

हरियाणा में आज से धान की खरीद शुरू (Paddy procurement started Haryana) हो गई है. किसानों के जबरदस्त विरोध के बाद सरकार ने आज से ही धान खरीद का (haryana crop procurement farmer protest) फैसला किया है.

Paddy procurement started
Paddy procurement started
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 12:18 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आज से धान की खरीद शुरू (Paddy procurement started Haryana) हो गई है. बड़ी संख्या में किसान प्रदेश की मंडियों में धान की फसल को लेकर पहुंच रहे हैं. पहले सरकार ने धान की खरीद का समय 1 अक्टूबर तय किया. इसके बाद इसे बदलकर 11 अक्टूबर कर दिया गया. सरकार का कहना था कि हरियाणा में इस बार हाल ही के दिनों में बारिश हुई है. जिसकी वजह से धान में नमी आ गई है. इसी बात को लेकर सरकार ने 1 की जगह 11 अक्टूबर को धान की खरीद का एलान किया. जिसके बाद किसानों में भारी रोष देखा गया.

क्योंकि पहले सरकार ने 1 अक्टूबर के लिए धान खरीद की नोटिफिकेशन जारी की थी. अब किसान 1 अक्टूबर के हिसाब से धान लेकर मंडियों में पहुंचे, लेकिन आखिरी वक्त पर खरीद प्रक्रिया आगे बढ़ने से किसानों के सामने फसल भंडारण की समस्या पैदा हो गई. क्योंकि ना तो मंडियों में धान के भंडारण की सही व्यवस्था है और ना ही किसान ज्यादा दिन उसे घर या ट्रॉली में रख सकते हैं. वहीं बारिश से मंडियों में पड़ी धान की ढेरियां भीग रही हैं. जिससे गुस्साए किसानों ने पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किया. किसान नेता गुरनाम चढूनी के आह्वान के बाद किसानों ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन प्रदेशभर में प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- धान की खरीद ना होने पर किसानों का प्रदर्शन, बीजेपी विधायक के निवास का घेराव करते वक्त पुलिस से झड़प

किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं के आवास के घेराव की कोशिश की. इस दौरान कहीं किसानों पर वाटर कैनन चलाया गया तो कहीं उनपर लाठियां भांजी गई. हरियाणा में किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को ही दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री अश्निनी चौबे से मुलाकात की. जिसके बाद सीएम ने धान की खरीद को 3 अक्टूबर यानी आज से शुरू करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में किसानों ने बैरिकेड्स पर चढ़ाए ट्रैक्टर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इसके साथ ही उन्होंने किसानों से प्रदर्शन बंद करने की अपील भी की. सीएम की इस घोषणा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt kisan morcha) ने भी प्रदर्शन रोकने की घोषणा कर दी. इसके बाद किसानों ने प्रदर्शन को खत्म कर दिया. बता दें कि शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने मीडिया को बयान दिया कि धान खरीद के मुद्दे पर समाधान निकालने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि रविवार से ही हरियाणा और पंजाब में धान की खरीद शुरू करने पर सहमति बन गई है.

ये भी पढ़ें- सीएम ने रविवार से धान खरीद शुरू करने की घोषणा की, संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रदर्शन रोकने का किया एलान

बता दें कि धान खरीद में देरी होने के चलते किसानों की तरफ से किए गए प्रदर्शन में कई जिलों में हालात बिगड़ते दिखे. करनाल में किसानों ने सीएम निवास स्थान का घेराव करने की कोशिश की. जहां पुलिस को स्थिति संभालने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं पंचकूला से प्रदर्शनकारी किसान इतने उग्र हो गए कि उन्होंने बैरिकेड्स पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए. किसानों को काबू में करने के पुलिस को भी लाठीचार्ज (panchkula farmer protest police lathi charge) करना पड़ा.

चंडीगढ़: हरियाणा में आज से धान की खरीद शुरू (Paddy procurement started Haryana) हो गई है. बड़ी संख्या में किसान प्रदेश की मंडियों में धान की फसल को लेकर पहुंच रहे हैं. पहले सरकार ने धान की खरीद का समय 1 अक्टूबर तय किया. इसके बाद इसे बदलकर 11 अक्टूबर कर दिया गया. सरकार का कहना था कि हरियाणा में इस बार हाल ही के दिनों में बारिश हुई है. जिसकी वजह से धान में नमी आ गई है. इसी बात को लेकर सरकार ने 1 की जगह 11 अक्टूबर को धान की खरीद का एलान किया. जिसके बाद किसानों में भारी रोष देखा गया.

क्योंकि पहले सरकार ने 1 अक्टूबर के लिए धान खरीद की नोटिफिकेशन जारी की थी. अब किसान 1 अक्टूबर के हिसाब से धान लेकर मंडियों में पहुंचे, लेकिन आखिरी वक्त पर खरीद प्रक्रिया आगे बढ़ने से किसानों के सामने फसल भंडारण की समस्या पैदा हो गई. क्योंकि ना तो मंडियों में धान के भंडारण की सही व्यवस्था है और ना ही किसान ज्यादा दिन उसे घर या ट्रॉली में रख सकते हैं. वहीं बारिश से मंडियों में पड़ी धान की ढेरियां भीग रही हैं. जिससे गुस्साए किसानों ने पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किया. किसान नेता गुरनाम चढूनी के आह्वान के बाद किसानों ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन प्रदेशभर में प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- धान की खरीद ना होने पर किसानों का प्रदर्शन, बीजेपी विधायक के निवास का घेराव करते वक्त पुलिस से झड़प

किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं के आवास के घेराव की कोशिश की. इस दौरान कहीं किसानों पर वाटर कैनन चलाया गया तो कहीं उनपर लाठियां भांजी गई. हरियाणा में किसानों के बढ़ते विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को ही दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री अश्निनी चौबे से मुलाकात की. जिसके बाद सीएम ने धान की खरीद को 3 अक्टूबर यानी आज से शुरू करने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में किसानों ने बैरिकेड्स पर चढ़ाए ट्रैक्टर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इसके साथ ही उन्होंने किसानों से प्रदर्शन बंद करने की अपील भी की. सीएम की इस घोषणा के बाद संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt kisan morcha) ने भी प्रदर्शन रोकने की घोषणा कर दी. इसके बाद किसानों ने प्रदर्शन को खत्म कर दिया. बता दें कि शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने मीडिया को बयान दिया कि धान खरीद के मुद्दे पर समाधान निकालने के लिए केंद्रीय मंत्री से मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि रविवार से ही हरियाणा और पंजाब में धान की खरीद शुरू करने पर सहमति बन गई है.

ये भी पढ़ें- सीएम ने रविवार से धान खरीद शुरू करने की घोषणा की, संयुक्त किसान मोर्चा ने भी प्रदर्शन रोकने का किया एलान

बता दें कि धान खरीद में देरी होने के चलते किसानों की तरफ से किए गए प्रदर्शन में कई जिलों में हालात बिगड़ते दिखे. करनाल में किसानों ने सीएम निवास स्थान का घेराव करने की कोशिश की. जहां पुलिस को स्थिति संभालने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं पंचकूला से प्रदर्शनकारी किसान इतने उग्र हो गए कि उन्होंने बैरिकेड्स पर ट्रैक्टर चढ़ा दिए. किसानों को काबू में करने के पुलिस को भी लाठीचार्ज (panchkula farmer protest police lathi charge) करना पड़ा.

Last Updated : Oct 3, 2021, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.