ETV Bharat / state

Paddy Procurement In Haryana update: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सबसे अधिक धान की खरीद, 72 घंटों में किसानों के खाते में पहुंच रहे पैसे - हरियाणा में धान की खरीद

Paddy procurement in Haryana update
हरियाणा में आज धान की सरकारी खरीद
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 25, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Oct 24, 2023, 9:42 AM IST

09:25 October 24

हरियाणा में 25 सितंबर से धान की सरकारी खरीद जारी है. प्रदेश में 23 अक्टूबर तक 41 लाख 73 हजार मीट्रिक टन धान की सरकारी खरीद हो चुकी है. वहीं, लगभग 3 लाख 65 हजार मीट्रिक टन बाजरे की भी खरीद हुई है.

हरियाणा में धान की सरकारी खरीद: हरियाणा में 25 सितंबर से शुरू हुई खरीफ फसलों की खरीद अभी जारी है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक हैफेड और अन्य एजेंसियों ने 2,28,754 किसानों से 4173663.43 मीट्रिक टन धान की खरीद की है. कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा 856108.70 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में बाजरे की खरीद भी जारी रही है. 23 अक्टूबर तक 1,23,441 बाजरा किसानों से 365742.35 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है. रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 83190.67 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है.

72 घंटे में किसानों के खाते में पैसे: हरियाणा में किसानों को फसल की खरीद के 72 घंटों के भीतर ही भुगतान किया जा रहा है. सीएम मनोहर लाल ने पहले ही खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए थे.

14:14 September 25

Paddy procurement in Haryana update: हरियाणा में धान की सरकारी खरीद लिए 211 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं. राहत की बात यह है कि धान खरीद के 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे. (Haryana government paddy procurement Arrangements in grain market)

रेवाड़ी में सरकारी खरीद पर शुरू हुई बाजरे की फसल: रेवाड़ी में आज से सरकारी बाजरे की आवक शुरू हो गई है. सुबह से ही सैकड़ों किसान नई अनाज मंडी में अपना बाजार लेकर पहुंचने शुरू हो गए हैं. हैफेड के माध्यम से बाजरे की फसल 2500 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदे जा रहे हैं. रेवाड़ी जिले में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान नई अनाज मंडी में गेट पास लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. वहीं, मंडी पहुंचे किसानों का कहना है जिला प्रशासन की तरफ से नई अनाज मंडी में पानी की व्यवस्था सही नहीं है. अनाज मंडी में किसान अपने ट्रैक्टर में बाजरा लेकर लाइनों में खड़े हो गए, लेकिन गेट पास लेने के लिए भारी भीड़ लगी हुई है.

08:24 September 25

Paddy procurement in Haryana update: हरियाणा में आज से धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. धान खरीद के लिए प्रदेश में 211 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

चंडीगढ़: आज से हरियाणा में धान की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है. धान खरीद के लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि धान खरीद को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने कहा इस मामले में धन खरीद पहले शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई थी. केंद्र से जवाब आने पर अब प्रदेश में धान की खरीद आज से शुरू जाएगी.

धान खरीद के 48 घंटे के अंदर पेमेंट: दुष्यंत चौटाला ने कहा 'पिछले साल साढ़े 58 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदारी हुई थी. वहीं, इस साल 60 लाख मीट्रिक टन का अनुमान है. डिप्टी कमिश्नर को भी नई पॉलिसी भेज दी गई है, ताकि जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू हो सके. धान की खरीद के 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे.'

ये भी पढ़ें: हरियाणा में शुरू हुई बाजरे की खरीद, 2200 MSP के साथ 300 रुपये बोनस मिलने से किसान खुश, प्रदेश की 35 मंडियों में हैफेड कर रहा खरीद

ये भी पढ़ें: Paddy Procurement in Haryana: अनाज मंडियों में पहुंचने लगा धान, मंडी में असुविधा और सरकारी खरीद शुरू न होने से किसान परेशान

09:25 October 24

हरियाणा में 25 सितंबर से धान की सरकारी खरीद जारी है. प्रदेश में 23 अक्टूबर तक 41 लाख 73 हजार मीट्रिक टन धान की सरकारी खरीद हो चुकी है. वहीं, लगभग 3 लाख 65 हजार मीट्रिक टन बाजरे की भी खरीद हुई है.

हरियाणा में धान की सरकारी खरीद: हरियाणा में 25 सितंबर से शुरू हुई खरीफ फसलों की खरीद अभी जारी है. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक हैफेड और अन्य एजेंसियों ने 2,28,754 किसानों से 4173663.43 मीट्रिक टन धान की खरीद की है. कुरुक्षेत्र में सबसे ज्यादा 856108.70 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में बाजरे की खरीद भी जारी रही है. 23 अक्टूबर तक 1,23,441 बाजरा किसानों से 365742.35 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है. रेवाड़ी में सबसे ज्यादा 83190.67 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है.

72 घंटे में किसानों के खाते में पैसे: हरियाणा में किसानों को फसल की खरीद के 72 घंटों के भीतर ही भुगतान किया जा रहा है. सीएम मनोहर लाल ने पहले ही खरीद प्रक्रिया से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए थे.

14:14 September 25

Paddy procurement in Haryana update: हरियाणा में धान की सरकारी खरीद लिए 211 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं. राहत की बात यह है कि धान खरीद के 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे. (Haryana government paddy procurement Arrangements in grain market)

रेवाड़ी में सरकारी खरीद पर शुरू हुई बाजरे की फसल: रेवाड़ी में आज से सरकारी बाजरे की आवक शुरू हो गई है. सुबह से ही सैकड़ों किसान नई अनाज मंडी में अपना बाजार लेकर पहुंचने शुरू हो गए हैं. हैफेड के माध्यम से बाजरे की फसल 2500 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदे जा रहे हैं. रेवाड़ी जिले में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में किसान नई अनाज मंडी में गेट पास लेने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. वहीं, मंडी पहुंचे किसानों का कहना है जिला प्रशासन की तरफ से नई अनाज मंडी में पानी की व्यवस्था सही नहीं है. अनाज मंडी में किसान अपने ट्रैक्टर में बाजरा लेकर लाइनों में खड़े हो गए, लेकिन गेट पास लेने के लिए भारी भीड़ लगी हुई है.

08:24 September 25

Paddy procurement in Haryana update: हरियाणा में आज से धान की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. धान खरीद के लिए प्रदेश में 211 धान खरीद केंद्र बनाए गए हैं.

चंडीगढ़: आज से हरियाणा में धान की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है. धान खरीद के लेकर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि धान खरीद को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने कहा इस मामले में धन खरीद पहले शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी गई थी. केंद्र से जवाब आने पर अब प्रदेश में धान की खरीद आज से शुरू जाएगी.

धान खरीद के 48 घंटे के अंदर पेमेंट: दुष्यंत चौटाला ने कहा 'पिछले साल साढ़े 58 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदारी हुई थी. वहीं, इस साल 60 लाख मीट्रिक टन का अनुमान है. डिप्टी कमिश्नर को भी नई पॉलिसी भेज दी गई है, ताकि जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू हो सके. धान की खरीद के 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में पैसे पहुंच जाएंगे.'

ये भी पढ़ें: हरियाणा में शुरू हुई बाजरे की खरीद, 2200 MSP के साथ 300 रुपये बोनस मिलने से किसान खुश, प्रदेश की 35 मंडियों में हैफेड कर रहा खरीद

ये भी पढ़ें: Paddy Procurement in Haryana: अनाज मंडियों में पहुंचने लगा धान, मंडी में असुविधा और सरकारी खरीद शुरू न होने से किसान परेशान

Last Updated : Oct 24, 2023, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.