चंडीगढ़: हरियाणा में धान की खरीद को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में धान की खरीद 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से जो पत्राचार किया था उसका देर रात जवाब आया है और कल से प्रदेश में धान की खरीद शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: होडल अनाज मंडी में हजारों क्विंटल धान घोटाले का भंडाफोड़, किसानों के फर्जी पास से चल रहा था खेल
आपको बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले का विभाग भी है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र ने पत्राचार का देर रात जवाब दिया है और कल से प्रदेश में धान की खरीद शुरू की जाएगी. 2 लाख 50 हजार मीट्रिक टन बाजरा की प्रिक्योरमेंट की मंजूरी दी है और हैफेड के माध्यम से प्रदेश की 92 मंडियों में प्रदेश सरकार प्रिक्योर करने का काम करेगी. वहीं, धान की खरीद के लिए प्रदेश में 211 परचेज सेंटर बनाए जा रहे हैं.
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले साल साढ़े 58 लाख मीट्रिक टन पैडी का प्रिक्योरमेंट हुआ था. जबकि इस साल 60 लाख मीट्रिक टन का आंकलन है. डिप्टी कमिश्नर को भी नई पॉलिसी भेज दी गई है, जिससे जल्द से जल्द धान की खरीद शुरू हो सके. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने धान की खरीद के 48 घंटे के अंदर पेमेंट किए जाने की बात कही.
डिप्टी सीएम ने कहा कि ढाई लाख मीट्रिक टन के अलावा जो बाजरे की फसल जाएगी उसे भावांतर योजना के माध्यम से कवर करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब साढ़े 88 लाख एकड़ जमीन का रजिस्ट्रेशन किसानों द्वारा कराया गया है. एग्रीकल्चर विभाग ने प्रति एकड़ का डाटा रजिस्ट्रेशन करने का काम किया है कोई भी किसान रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं है. हमने हर मंडी में व्यवस्था के लिए बूथ भी लगाए हैं. ताकि किसानों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: Paddy Procurement in Haryana: हरियाणा में 25 सितंबर से शुरू होगी धान की खरीद, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने 13 हजार करोड़ की सीसी लिमिट बना लगी है. किसान किसी भी दिक्कत के वक्त अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. कॉल सेंटर भी बनाया है. इस बार देश के इतिहास में सबसे स्मूथ खरीद होने की उम्मीद आवक और लिफ्टिंग समय पर होगी. ताकि मंडी में फसल खड़ी न रहे.
इसके अलावा 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल की जयंती पर जेजेपी सीकर में सम्मान दिवस का आयोजन करने जा रही है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल जेजेपी स्वर्गीय देवीलाल का जन्मदिन जेजेपी सीकर में मनाने का काम कर रही है. सभी उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पण करने के लिए पहुंचे. सीकर में वो सांसद बने, इसलिए ऐसी मांग थी कि उनका जन्मदिन वहां मनाया जाए और हजारों की तादाद में हरियाणा और लाखों की तादाद में राजस्थान से लोग पहुंचेंगे.
उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के ताले को जेजेपी की चाबी से खोलने का काम किया है. आज राजस्थान में भी लोग परिवर्तन चाहते हैं गुलाबी गैंग यानी कांग्रेस ने हरियाणा को भी नुकसान पहुंचाया था. जब राजस्थान को भी बर्बाद कर रहा है. वहां कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा. इसके साथ ही वहां नशा लगातार बढ़ रहा है. पेपर लीक हो रहे हैं. एक ब्लॉक के 200 और एक परिवार के तीन सब इंस्पेक्टर बने, महिला अपराध बढ़ रहा है, माइनिंग माफिया सक्रिय है. यह मुद्दे राजस्थान के लिए अहम हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी संगठन का विस्तार करना उसको आगे बढ़ाना होता है. अजय चौटाला भी राजस्थान से विधायक रहे हमारा टारगेट 25 से 30 सीटों का है. अनुभवी लोग हमारे साथ जुड़े हैं. राजस्थान में गठबंधन पर कहा कि जब बात होगी तब होगी, लेकिन आज हमें अपना संगठन बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अक्टूबर मिड में चुनाव डिक्लेयर हो सकता है और दिसंबर में पोलिंग हो सकती है. मेनिफेस्टो बनाना लोकल टीम का काम है वो समय रहते इसे पूरा करेंगे. इंडिया गठबंधन में जुड़ने पर कहा कि यह उनकी पार्टी का निर्णय है. लेकिन देवीलाल जी ऐसी शख्सियत थे जिनकी नीतियां आज भी अहम साबित होती है.