चंडीगढ़: बुधवार को हुई हरियाणा मंत्रिमण्डल की बैठक में सरकार की तरफ से कई अहम फैसले लिए गए है. जिसमें पंचायतों की वित्तीय स्तिथि सुधारने के लिए बिजली पर 2 प्रतिशत पंचायत टैक्स लगाने के मंजूरी दे दी गई है. जिसको लेकर अब विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. विपक्ष ने ग्राम पंचायतों की सीमा में बिजली बिल पर दो प्रतिशत की दर से पंचायत टैक्स लगाने के सरकार के फैसले को किसान विरोधी बताया है.
रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से की टैक्स वापस लेने की मांग
कांग्रेस महासचिव व प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक तरफ सरकार ने राज्य के कल कारखानों को बंद कर दिया है. वहीं बिजली में भी अघोषित कट लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के नए टैक्स से जनता पर 100 करोड़ का बोझ बढ़ेगा. सरकार ने जिन गांवों में 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था. उन गांवों में अभी भी सिर्फ 12 से 14 घंटे ही बिजली मिलती है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस नए टैक्स से जनता पर बोझ बढ़ेगा. जिसे कांग्रेस कभी सहन नहीं कर सकती. सरकार जल्द से जल्द इस नए टैक्स को वापस ले.
-
प्रदेश सरकार ने एक तरफ तो प्रदेश के बिजली कारखाने बंद कर रखे हैं, वहीं बिजली में बड़े-बड़े अघोषित कट लगाए जा रहे हैं।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिन गांवों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा भी की गई थी, उन गांवों में भी केवल 10 से 12 घंटे बिजली दिए जाने की शिकायतें आम हैं।
हमारा बयान-: pic.twitter.com/PIA1lHUYvZ
">प्रदेश सरकार ने एक तरफ तो प्रदेश के बिजली कारखाने बंद कर रखे हैं, वहीं बिजली में बड़े-बड़े अघोषित कट लगाए जा रहे हैं।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 23, 2020
जिन गांवों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा भी की गई थी, उन गांवों में भी केवल 10 से 12 घंटे बिजली दिए जाने की शिकायतें आम हैं।
हमारा बयान-: pic.twitter.com/PIA1lHUYvZप्रदेश सरकार ने एक तरफ तो प्रदेश के बिजली कारखाने बंद कर रखे हैं, वहीं बिजली में बड़े-बड़े अघोषित कट लगाए जा रहे हैं।
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 23, 2020
जिन गांवों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा भी की गई थी, उन गांवों में भी केवल 10 से 12 घंटे बिजली दिए जाने की शिकायतें आम हैं।
हमारा बयान-: pic.twitter.com/PIA1lHUYvZ
अभय चौटाला ने सरकार के इस फैसले को बताया किसान विरोधी
वहीं सरकार के इस फैसले पर इनेलो ने भी सरकार पर निशाना साधा है. इनेलो नेता अभय चौटाला ने इसे जनता और किसान विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि किसान आज बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़कों पर अपने अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. जिस कारण अभी तक लगभग 35 किसान शहीद हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार ने उनपर दबाव बढ़ाने के लिए अब पंचायत टैक्स भी लगा दिया है. जिसे इनेलो कभी स्वीकार नहीं कर सकती.
ये भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में बिजली होगी महंगी, मानेसर बना नगर निगम, पढ़िए कैबिनेट के बड़े फैसले
इस टैक्स से गांवों के विकास में आएगी तेजी: सीएम खट्टर
बता दें कि, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि ग्राम पंचायतों के संसाधन बढ़ाने के लिए गांव में लगे डोमेस्टिक मीटर पर 2 प्रतिशत पंचायती टैक्स लगाया है. जिससे हर वर्ष 100 करोड़ से ज्यादा रुपये ग्राम पंचायतों को मिलेंगे. जो गांव के विकास कार्यों में इस्तेमाल होंगे और इसका क्षेत्र 124.32 वर्ग कि.मी. होगा.