चंडीगढ़: मनोहर सरकार का आखिरी बजट पेश हो चुका है. बजट पेश होते ही मनोहर सरकार ने अपनी पीठ थपथपाना शुरू कर दिया. हालांकि विपक्ष बजट को लेकर लगातार हमलावर है. विपक्ष इसे जुमला बजट बता रहा है, ,तो वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने इसे जीरो बजट कहा.
हरियाणा बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष में वार पलटवार, गीता भुक्कल ने बताया जीरो - बीजेपी
हरियाणा बजट सिर्फ जुमला बजट है- कांग्रेस
बजट पर बोले राव नरबीर और गीता भुक्क्ल
चंडीगढ़: मनोहर सरकार का आखिरी बजट पेश हो चुका है. बजट पेश होते ही मनोहर सरकार ने अपनी पीठ थपथपाना शुरू कर दिया. हालांकि विपक्ष बजट को लेकर लगातार हमलावर है. विपक्ष इसे जुमला बजट बता रहा है, ,तो वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने इसे जीरो बजट कहा.
News : दो बदमाश गिरफ्तार
एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की कार्यवाई
बॉलेरो गाड़ी चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
बिधवाण गाँव निवासी सुनिल उर्फ धोलिया व सुनील उर्फ अनिल गिरफ्तार
Anchoring : भिवानी एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम ने अपराध की दलदल में धंसने जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस टीम ने अपने ही गांव से चोरी की गई एक बॉलेरो गाङी व एक अवैध हथिया सहित गिरफ्तार किया है।
Vo.1 एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम की गिरफ्त में आये ये दोनों युवक गांव बिधवाण के हैं। बेहद कम उम्र में अपने गांव में हुए मामूली झगङे के बाद इन युवकों ने अपराध की राह अपना ली। सुनील उर्फ धोलिया और सुनील उर्फ अनिल ने पुलिस पुछताछ में बङा खुलासा किया है।
Vo.2 एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस टीम इंचार्ज एएसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि इन दोनों आरोपियों को अपने ही गांव के राजेन्द्र नामक व्यक्ति के घर के बाहर खङी उसकी बॉलेरो गाङी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि पुछताछ में सुनील उर्फ धोलिया के पास से एक अवैध पिस्तौल भी बरामद हुआ है जो उसने अपने खेत में दबा रखा था। उन्होने बताया कि इन दोनों आरोपी ने किसी बङी वारदात को अंजाम देने व शराब तस्करी के लिए गाङी चोरी की थी।
बाइट- कृष्ण मलिक (इंचार्ज एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम)
Vo.3 पढाई व कामकाज छोङ बेहद कम उम्र में अपराध की काली नगरी में जाकर रातों रात अमीर व बदमाशों के बादशाह बनने के इन बदमाशों के गलत सपनों को अब पुलिस ने खत्म कर दिया है। शायद जेल की हवा खाकर अब ये बदमाश सही राह पर आ जाएं।