चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे की मांग विपक्षी पार्टियों की तरफ से उठाई गई. जिसपर सरकार ने स्पेशल गिरदावरी कराने का ऐलान किया है.
बता दें कि सदन में विपक्ष की ओर से कहा गया कि सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, भिवानी, कैथल और महेंद्रगढ़ समेत कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है. जिसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की गिरदावरी के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा दिया जाएगा.
वहीं सत्र के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि दो-तीन दिन में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. दलाल ने कहा इससे खराब हुई फसल की गिरदावरी के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़िए: कल विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, सरकार को जनता से किए वादे दिलाएगी याद
इसके अलावा जेपी दलाल ने कहा कि जिन किसानों का बीमा है, उनको बीमा कंपनियों और जिनका बीमा नहीं है उनको सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा. दलाल ने कहा कि एक भी किसान को जिसका ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है, उसको मुआवजे की राशि से वांछित नहीं होने दिया जाएगा.