चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन संवाद कार्यक्रम के तहत सिरसा जिले में है. इस दौरान जहां भी जनता के साथ संवाद कर रहे हैं. वहीं, इन कार्यक्रमों के दौरान विरोध का सामना भी उन्हें करना पड़ रहा है. उनके इन्हीं कार्यक्रमों के दौरान हो रहे हंगामे को लेकर वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके इन कार्यक्रमों के दौरान हो रहे हंगामा को लेकर हरियाणा के विपक्षी दलों के नेता उनके कार्यक्रम पर निशाना साध रहे हैं.
हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने एक कार्यक्रम की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा है, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला उत्थान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली BJP के शासन में एक महिला सरपंच को न्याय लेने के लिए अपना दुपट्टा मुख्यमंत्री @mlkhattar के पैरों में रखना पड़ा और महिला सरपंच की सुनवाई करने की बजाय उसे धक्के देकर स्टेज से नीचे उतार दिया गया।'
-
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला उत्थान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली BJP के शासन में एक महिला सरपंच को न्याय लेने के लिए अपना दुपट्टा मुख्यमंत्री @mlkhattar के पैरों में रखना पड़ा और महिला सरपंच की सुनवाई करने की बजाय उसे धक्के देकर स्टेज से नीचे उतार दिया गया।
— Kumari Selja (@kumari_selja) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अत्यंत शर्मनाक pic.twitter.com/IkPclfkwVI
">यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला उत्थान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली BJP के शासन में एक महिला सरपंच को न्याय लेने के लिए अपना दुपट्टा मुख्यमंत्री @mlkhattar के पैरों में रखना पड़ा और महिला सरपंच की सुनवाई करने की बजाय उसे धक्के देकर स्टेज से नीचे उतार दिया गया।
— Kumari Selja (@kumari_selja) May 15, 2023
अत्यंत शर्मनाक pic.twitter.com/IkPclfkwVIयह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि महिला उत्थान की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली BJP के शासन में एक महिला सरपंच को न्याय लेने के लिए अपना दुपट्टा मुख्यमंत्री @mlkhattar के पैरों में रखना पड़ा और महिला सरपंच की सुनवाई करने की बजाय उसे धक्के देकर स्टेज से नीचे उतार दिया गया।
— Kumari Selja (@kumari_selja) May 15, 2023
अत्यंत शर्मनाक pic.twitter.com/IkPclfkwVI
-
हिन्दी में नहीं अहंकार व लाठी की भाषा में कर रहे है CM खट्टर अपना जन-संवाद। इनका नारा है -
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम नहीं करेंगे जनता के काम,
करेंगे सिर्फ़ जन जन का अपमान!
">हिन्दी में नहीं अहंकार व लाठी की भाषा में कर रहे है CM खट्टर अपना जन-संवाद। इनका नारा है -
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 15, 2023
हम नहीं करेंगे जनता के काम,
करेंगे सिर्फ़ जन जन का अपमान!हिन्दी में नहीं अहंकार व लाठी की भाषा में कर रहे है CM खट्टर अपना जन-संवाद। इनका नारा है -
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 15, 2023
हम नहीं करेंगे जनता के काम,
करेंगे सिर्फ़ जन जन का अपमान!
-
रुक जा , कहीं से सिखाकर भेजी गई है तूं , चुप कर! मुख्यमंत्री जी शर्म आनी चाहिए आपको प्रदेश की जनता के साथ ऐसा दुर्व्यवहार , जनता तो क्या आपको तो भगवान भी माफ़ न करे। दुख क्या समझने थे आप तो अपमान कर रहे हो।#Haryana #हरियाणा @OfficialINLD @Naferathi @mlkhattar pic.twitter.com/KrK5uJapaP
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) May 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रुक जा , कहीं से सिखाकर भेजी गई है तूं , चुप कर! मुख्यमंत्री जी शर्म आनी चाहिए आपको प्रदेश की जनता के साथ ऐसा दुर्व्यवहार , जनता तो क्या आपको तो भगवान भी माफ़ न करे। दुख क्या समझने थे आप तो अपमान कर रहे हो।#Haryana #हरियाणा @OfficialINLD @Naferathi @mlkhattar pic.twitter.com/KrK5uJapaP
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) May 15, 2023रुक जा , कहीं से सिखाकर भेजी गई है तूं , चुप कर! मुख्यमंत्री जी शर्म आनी चाहिए आपको प्रदेश की जनता के साथ ऐसा दुर्व्यवहार , जनता तो क्या आपको तो भगवान भी माफ़ न करे। दुख क्या समझने थे आप तो अपमान कर रहे हो।#Haryana #हरियाणा @OfficialINLD @Naferathi @mlkhattar pic.twitter.com/KrK5uJapaP
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) May 15, 2023
वहीं, सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम पर आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर अनुराग ढांडा ने भी निशाना साधा है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि 'पूरे प्रदेश और देश ने देखा किस कदर अहंकार में डूबे सीएम. सीएम ने प्रदेश की महिलाओं को किया अपमान किया है. मुख्यमंत्री के अहंकार ने महिला को दुपट्टा सीएम के पैरों में डालने के लिए मजबूर किया है.'
ये भी पढ़ें: कुमारी सैलजा का BJP पर निशाना, कहा- झूठ बोलकर बनी रही कमीशन की सरकार, जानें कांग्रेस में गुटबाजी पर क्या बोलीं