ETV Bharat / state

प्रदेशवासियों की मदद के लिए कर्ज ले सरकार, हम साथ हैं: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डिजिटल माध्यम से पत्रकार वार्ता की. इस दौरान सरकार को घेरते हुए कहा कि छोटे दुकानदारों रेहड़ी-फड़ी, ऑटो रिक्शा चालकों सहित मजदूर वर्ग की मदद के लिए सरकार विशेष प्रबंध करे. इनकी मदद के लिए सरकार कर्ज ले, हम सरकार के साथ हैं.

opposition leader bhupinder hooda
opposition leader bhupinder hooda
author img

By

Published : May 21, 2020, 10:25 AM IST

चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष सिंह भूपेंद्र हुड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पत्रकारों से बात की. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि सरकार चाहे जितना मर्जी कर्ज ले ले, हम उनके साथ खड़े हैं, लेकिन सरकार मजदूरों, किसानों छोटे, दुकानदारों और ऑटो रिक्शा चालकों आदि ऐसे लोगों की मदद करे. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह प्लानिंग करनी चाहिए. जिससे कि ये सभी वर्ग इस कोरोना महामारी की मार से उभर सकें.

20 लाख करोड़ का पैकेज गुप्तदान!

हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान जरूर किया है, लेकिन वो पहले दृष्टिकोण से गुप्त दान लगता है. इस पैकेज में किसी भी तरह से ये साफ नहीं है कि आखिर किस वर्ग को किस आधार पर सीधे तौर पर फायदा मिलने वाला है.

opposition leader bhupinder hooda
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हुड्डा ने प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को इन मजदूरों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए था. हर किसी को अपने घर जाने की आजादी होती है, तो इन्हें भी सरकार को एक व्यवस्थित ढंग से इनके मूल प्रदेशों में पहुंचाने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए.

प्रदेश का किसान परेशान

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के विषय पर गंभीरता जताते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में सरकार को किसानों को लेकर किसी प्रकार का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. आलम ये है कि किसानों को अपने ही पैसे के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ना तो किसानों की सारी फसल को खरीदा जा रहा है और ना ही उनकी फसलों का भुगतान सही समय पर उनको मिल पा रहा है.

ये भी पढ़े:-फरीदाबाद: नीमका जेल में कोरोना ने दी दस्तक, 2 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

वहीं हुड्डा ने ट्यूबवेल कनेक्शनों के विषय पर कहा कि प्रदेश के किसानों ने ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए 300 करोड़ रुपये सरकार के पास जमा करवाए हैं. सरकार ने 6200 कनेक्शन देने की बात कही थी, लेकिन अब सरकार कुल 4000 कनेक्शन ही दे रही है. जबकि लगभग 900 से 1200 किसानों ने सरकार के पास ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

चौटाला परिवार पर हुड्डा का तंज

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के नेता तो उनके दादा ओम प्रकाश चौटाला और इनेलो से विधायक अभय सिंह चौटाला भी रह चुके हैं. इनमें से कईयों को तो सजा भी हो चुकी है. रही बात मेरी, तो मेरे ऊपर पॉलिटिकली आरोप लगे हैं, किसी तरह की तस्करी के नहीं. मुझे कानून पर पूरा विश्वास है, आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष सिंह भूपेंद्र हुड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए पत्रकारों से बात की. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि सरकार चाहे जितना मर्जी कर्ज ले ले, हम उनके साथ खड़े हैं, लेकिन सरकार मजदूरों, किसानों छोटे, दुकानदारों और ऑटो रिक्शा चालकों आदि ऐसे लोगों की मदद करे. उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह प्लानिंग करनी चाहिए. जिससे कि ये सभी वर्ग इस कोरोना महामारी की मार से उभर सकें.

20 लाख करोड़ का पैकेज गुप्तदान!

हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान जरूर किया है, लेकिन वो पहले दृष्टिकोण से गुप्त दान लगता है. इस पैकेज में किसी भी तरह से ये साफ नहीं है कि आखिर किस वर्ग को किस आधार पर सीधे तौर पर फायदा मिलने वाला है.

opposition leader bhupinder hooda
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हुड्डा ने प्रवासी मजदूरों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार को इन मजदूरों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार नहीं करना चाहिए था. हर किसी को अपने घर जाने की आजादी होती है, तो इन्हें भी सरकार को एक व्यवस्थित ढंग से इनके मूल प्रदेशों में पहुंचाने के लिए व्यवस्था करनी चाहिए.

प्रदेश का किसान परेशान

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के विषय पर गंभीरता जताते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में सरकार को किसानों को लेकर किसी प्रकार का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. आलम ये है कि किसानों को अपने ही पैसे के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ना तो किसानों की सारी फसल को खरीदा जा रहा है और ना ही उनकी फसलों का भुगतान सही समय पर उनको मिल पा रहा है.

ये भी पढ़े:-फरीदाबाद: नीमका जेल में कोरोना ने दी दस्तक, 2 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव

वहीं हुड्डा ने ट्यूबवेल कनेक्शनों के विषय पर कहा कि प्रदेश के किसानों ने ट्यूबवेल के कनेक्शन के लिए 300 करोड़ रुपये सरकार के पास जमा करवाए हैं. सरकार ने 6200 कनेक्शन देने की बात कही थी, लेकिन अब सरकार कुल 4000 कनेक्शन ही दे रही है. जबकि लगभग 900 से 1200 किसानों ने सरकार के पास ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

चौटाला परिवार पर हुड्डा का तंज

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बयान का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के नेता तो उनके दादा ओम प्रकाश चौटाला और इनेलो से विधायक अभय सिंह चौटाला भी रह चुके हैं. इनमें से कईयों को तो सजा भी हो चुकी है. रही बात मेरी, तो मेरे ऊपर पॉलिटिकली आरोप लगे हैं, किसी तरह की तस्करी के नहीं. मुझे कानून पर पूरा विश्वास है, आने वाले समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.