ETV Bharat / state

चंडीगढ़ PGI में OPD के समय में बदलाव, जानिए ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का नया शेड्यूल - ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का नया शेड्यूल

चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में सोमवार से ओपीडी में किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन के समय का बदलाव (OPD Timings Change in Chandigarh PGI) किया गया है. रोजाना 10 हजार के अधिक ओपीडी को संभालने के समय-समय पर काउंटर का समय बदला जाता रहा है.

OPD Timings Change in Chandigarh PGI
चंडीगढ़ पीजीआई ओपीडी समय में बदलाव
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:19 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में सोमवार से ओपीडी में किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन का समय बदल दिया गया है. ऐसे में रोजाना 10 हजार के अधिक ओपीडी को संभालने के समय-समय पर काउंटर का समय बदला जाता (OPD Timings Change in Chandigarh PGI) रहा है. वहीं, 16 जनवरी से न्यू ओपीडी और पूूरानी ओपीडी का समय बदला गया है. इसके साथ ही दो बजे के बाद विशेष क्लीनिक भी शुरू किया गया है.

आपको बता दें कि जो एक घंटा बढ़ाकर (OPD Timings Change in Chandigarh PGI) सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से 11 बजे कर दिया गया है. वहीं शनिवार को सुबह 8 से 10:30 बजे तक कर दिया गया है. वहीं, हफ्ते के छह दिन में दोपहर के समय विशेष क्लीनिक स्थापित किया जा रहा है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक कराया जा सकेगा.

पीजीआई में नए और पुराने मरीजों का लगातार आना जाना लगा रहता है. ऐसे में पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ उत्तर भारत के राज्य अपना इलाज करवाने के लिए अपने मरीजों के साथ पीजीआई पहुंचे हैं. ऐसे में लगातार हजारों मरीजों की आमद होने के कारण कुछ लोग या मरीज चेकअप नहीं करवा पाते. तो उन सभी दूर दूर से आने वाले मरीजों को इलाज समय पर मुहैया करवाने के लिए ओपीडी के लिए बनने वाले काउंटर खुलने और (OPD Timings Change in Chandigarh PGI) बंद होने का समय लोगों को देखते हुए बदला जाता है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में सरपंचों की बैठक, सभी पंचायत कार्यालयों पर तालेबंदी कर करेंगे ई-टेंडरिंग का विरोध

वहां रोगियों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करेगा और रोगियों के प्रवाह को व्यवस्थित करेगा. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. वहीं, सर्दियों में मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर से न्यू ओपीडी और पुरानी ओपीडी के लिए बनने वाली पर्ची काउंटर का समय एक घंटा और बढ़ा दिया गया है. जहां पहले सुबह सामान्य ओपीडी के रजिस्ट्रेशन का पहले समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक था. (OPD in Chandigarh PGI )

ये भी पढ़ें: रोहतकः ...जब एक मंच पर पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीरेंद्र सिंह, जानिए फिर क्या हुआ?

चंडीगढ़: चंडीगढ़ पीजीआईएमईआर में सोमवार से ओपीडी में किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन का समय बदल दिया गया है. ऐसे में रोजाना 10 हजार के अधिक ओपीडी को संभालने के समय-समय पर काउंटर का समय बदला जाता (OPD Timings Change in Chandigarh PGI) रहा है. वहीं, 16 जनवरी से न्यू ओपीडी और पूूरानी ओपीडी का समय बदला गया है. इसके साथ ही दो बजे के बाद विशेष क्लीनिक भी शुरू किया गया है.

आपको बता दें कि जो एक घंटा बढ़ाकर (OPD Timings Change in Chandigarh PGI) सोमवार से शुक्रवार सुबह 8 बजे से 11 बजे कर दिया गया है. वहीं शनिवार को सुबह 8 से 10:30 बजे तक कर दिया गया है. वहीं, हफ्ते के छह दिन में दोपहर के समय विशेष क्लीनिक स्थापित किया जा रहा है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक कराया जा सकेगा.

पीजीआई में नए और पुराने मरीजों का लगातार आना जाना लगा रहता है. ऐसे में पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ उत्तर भारत के राज्य अपना इलाज करवाने के लिए अपने मरीजों के साथ पीजीआई पहुंचे हैं. ऐसे में लगातार हजारों मरीजों की आमद होने के कारण कुछ लोग या मरीज चेकअप नहीं करवा पाते. तो उन सभी दूर दूर से आने वाले मरीजों को इलाज समय पर मुहैया करवाने के लिए ओपीडी के लिए बनने वाले काउंटर खुलने और (OPD Timings Change in Chandigarh PGI) बंद होने का समय लोगों को देखते हुए बदला जाता है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में सरपंचों की बैठक, सभी पंचायत कार्यालयों पर तालेबंदी कर करेंगे ई-टेंडरिंग का विरोध

वहां रोगियों के लिए प्रतीक्षा समय को कम करेगा और रोगियों के प्रवाह को व्यवस्थित करेगा. हालांकि इमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. वहीं, सर्दियों में मरीजों की संख्या बढ़ने से एक बार फिर से न्यू ओपीडी और पुरानी ओपीडी के लिए बनने वाली पर्ची काउंटर का समय एक घंटा और बढ़ा दिया गया है. जहां पहले सुबह सामान्य ओपीडी के रजिस्ट्रेशन का पहले समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक था. (OPD in Chandigarh PGI )

ये भी पढ़ें: रोहतकः ...जब एक मंच पर पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और बीरेंद्र सिंह, जानिए फिर क्या हुआ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.