चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कोविड-19 पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करेगा.
गुर्जर ने बताया कि इसमें टॉप स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि प्रत्येक प्रतिभागी को सैर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने वाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड देश का पहला बोर्ड है.
इस वेबवाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
शिक्षा मंत्री ने बताया कि ये प्रतियोगिता दो चरणों में होगी, जिसके लिए 2 मई 2020 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और विद्यार्थी 7 मई 2020 तक बोर्ड की वैबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
प्रतियोगिता का आयोजन मई के प्रथम पखवाड़े में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं है. उन्होंने बताया कि इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कक्षा छठी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में किया जाएगा. प्रथम वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं, दूसरे वर्ग में नौंवीं से 10वीं तथा तीसरे वर्ग में कक्षा 11वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.
कुछ ऐसे होगी प्रतियोगिता
ये प्रतियोगिता हिंदी व अग्रेंजी माध्यम में होगी. शिक्षा मंत्री ने आगे जानकारी दी कि ये प्रतियोगिता दो चरणों में होगी जिसमें कोविड-19 से संबंधित 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. इस चरण में भागीदारी करने वाले सभी विद्यार्थियों को भी ई-प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी ही दूसरे चरण में हिस्सा ले सकते हैं. दूसरे चरण में तीनों वर्गों के टॉप-10 विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट व अवॉर्ड दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर विस्तृत विवरण दिया गया है. उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वो अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट की विजिट करते रहें.