चंडीगढ़: फेम इंडिया एशिया पोस्ट ने देश भर के 50 सर्वश्रेष्ठ और लोकप्रिय विधायकों को चुना है इसमें विधायकों को अलग-अलग कैटेगरी में चुना गया है फेम इंडिया के इस सर्वे में हरियाणा के चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक एवं पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन सोमवीर सांगवान भी शामिल हैं.
चंडीगढ़ में फेम इंडिया के सर्वे में शामिल होने पर सोमवीर सांगवान ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस सूची में शामिल होने के बाद उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई हैं. वे पहले की तरह समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे. उन्हें समाज सेवा से ही संतुष्टि मिलती है.
मैंने दादरी का करवाया विकास: सांगवान
सोमवीर सांगवान ने कहा कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने करीब 3000 लोगों को खाना पहुंचाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि वे चरखी दादरी के विकास के लिए भी लगे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने इलाके में पीने के पानी की किल्लत को दूर करने के लिए 33 करोड रुपए की लागत से एक प्रोजेक्ट मंजूर करवाया है, जिस पर अब तक किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था. इसके अलावा उन्होंने चरखी दादरी जिले में मेडिकल कॉलेज, सरकारी कॉलेज, स्टेडियम और रिंग रोड बनवाने की भी योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे चरखी दादरी में 50 एकड़ पर एक वाटर टैंक बनवाने को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.
जर्मनी के साथ एक प्रोजेक्ट पर चल रहा है ध्यान
पशुधन विकास बोर्ड के प्रयासों पर विधायक सोमबीर ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आय 2024 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. इसमें पशुधन विकास बोर्ड भी प्रयास कर रहा है. हरियाणा में जर्मनी के सहयोग से एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और इसके तहत गाय केवल बछड़ी को ही जन्म देगी और अगर ऐसा होता है तो किसान की आय बढ़ेगी साथ ही प्रदेश में आवारा सांड की समस्या भी दूर हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें- न पिता की मौत ने रोका, न चोट से हौसले टूटे, ये है पहलवान विनेश फोगाट के संघर्ष की कहानी