चंडीगढ़: शुक्रवार को सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल (tree falls in private school in chandigarh) में बड़ा हादसा हो गया. सेक्टर-9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल (carmel convent school Chandigarh) में एक विशालकाय पेड़ टूटकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त स्कूल में लंच टाइम चल रहा था और बच्चे खेल रहे थे.
एक छात्रा की मौत, 19 घायल- कार्मल कॉन्वेंट लड़कियों का स्कूल है. जहां हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. चंडीगढ़ के गृह सचिव नितिन यादव ने एक छात्रा की मौत की पुष्टि की है. प्रशासन के मुताबिक इस हादसे में 19 घायल (tree falls in chandigarh) हुई हैं. ज्यादातर घायलों का इलाज चंडीगढ़ के सेक्टर-16 के अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में मरने वाली छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती थी.
परिजनों ने किया हंगामा- हादसे की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और स्कूल के पास जमकर हंगामा किया. फिलहाल हादसे के बाद स्कूल में राहत व बचाव का कार्य चल रहा है. पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से दोबारा स्कूल शुरू हुए हैं.
250 साल पुराना था पेड़- जिस पेड़ की चपेट में आने से ये हादसा (tree falls in private school) हुआ है. बताया जा रहा है कि वो 250 साल पुराना हैरिटेज पेड़ था, जिसकी चपेट में 20 बच्चे आ गए. स्कूल के अंदर मौजूद इस पेड़ की चपेट में आने से स्कूल बसें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.
घटना की जांच के आदेश- चंडीगढ के गृह सचिव नितिन यादव ने पेड़ गिरने की घटना में जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में 19 बच्चे घायल हुए हैं. जबकि एक छात्रा की मौत हुई है. ज्यादातर घायलों का इलाज चंडीगढ के सेक्टर-16 अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल तीन छात्राओं को चंडीगढ पीजीआई ले जाया गया था, जिनमें से एक छात्रा की मौत हो गई है. इसके अलावा कुछ घायलों को फोर्टिस हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया है. इसके अलावा पूरी घटना की जांच के आदेश भी दिए गए हैं. नितिन यादव ने कहा चंडीगढ़ में जितने भी हैरिटेज ट्री हैं उनको लेकर भी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है.
मामले की होगी न्यायिक जांच: चंडीगढ़ के जिलाधिकारी विनय प्रताप ने बताया कि नगर निगम, बागवानी और वन विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि ऐसे पेड़ों की रिपोर्ट तैयार करें जिन्हें हटाया जा सकता है. जो स्कूल, कॉलेज या सार्वजनिक जगहों पर हैं. इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होगी. चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इसके लिए पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि इंक्वायरी कमेटी 1 हफ्ते के अंदर इसकी रिपोर्ट सौंपेगी. इस मैजिस्ट्रियल इंक्वायरी कमेटी में एसडीएम सेंट्रल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हॉर्टिकल्चर और रेन फॉरेस्ट ऑफिसर होंगे.