चंडीगढ़: हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में ओमीक्रॉन की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग (chandigarh health department) के मुताबिक 20 साल का युवक ओमीक्रॉन पॉजिटिव मिला है. युवक इटली से इंडिया 22 नवंबर को आया था. आज फिर से युवक का कोरोना टेस्ट हुआ. जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है. चंडीगढ़ में ओमीक्रॉन का पहला केस सामने आया है.
![omicron first case in chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13884702_latter.jpg)
बता दें, शनिवार को दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मामला सामने आया था. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से आए यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट (genome sequencing report) ओमीक्रोन पॉजिटिव आई थी. शख्स की ट्रेवल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका भी शामिल था. देश में अब तक ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यहां 17 संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, दिल्ली और कर्नाटक में दो-दो और आंध्र प्रदेश एक केस मिला है.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, आयरलैंड से लौटा था शख्स
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP