चंडीगढ़: नया साल शुरू होते ही चंडीगढ़ वासियों के लिए प्रशासन का नया फरमान भी जारी हो जाएगा. यह फरमान उनके लिए किसी बोझ से कम नहीं होगा. जी हां, बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से नए साल में सुविधा शुल्क वसूलने की तैयारी की जा (Convenience Fee in Chandigarh) रही है. बताया यह भी जा रहा है कि चंडीगढ़ में जन संपर्क केंद्र में कई सालों बाद सुविधा शुल्क देना होगा. हालांकि पहले संपर्क केंद्रों की कुछ सेवाओं के लिए लोगों को कोई शुल्क नहीं देना होता था. नए साल पर यह शुल्क लागू हो जाएगा. ऐसे में सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ (स्पिक) की ओर से शहर के 45 संपर्क केंद्रों पर (Chandigarh public relations center) 58 के करीब सेवाएं दी जा रही हैं.
प्रशासन ने एक नई व्यवस्था शुरू की है. सुविधा व साइज के हिसाब से संपर्क केंद्रों (public relations center in chandigarh) को तीन नाम दिए गए हैं. अभी तक ई-संपर्क केंद्र, ग्राम संपर्क केंद्र और जन संपर्क कियोस्क के नाम से जो सुविधा चलती थी, उसे संपर्क केंद्र, मिनी संपर्क केंद्र और एक्सटेंशन संपर्क केंद्र का नाम दिया गया है. सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी चंडीगढ़ (स्पिक) ने एक जनवरी 2023 से संपर्क केंद्रों पर नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है. स्पिक के सदस्य द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नए साल की शुरुआत में ही संपर्क केंद्र परियोजना को मजबूत करने के लिए कुछ शुल्क तय किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-अहीर रेजिमेंट की मांग नहीं मानी तो भाजपा के कार्यक्रमों का करेंगे बहिष्कार, गुरुग्राम महापंचायत में फैसला
वर्तमान में 45 संपर्क केंद्रों पर 58 के करीब सेवाएं दी जा रही हैं. इनमें से 18 सेवाओं के लिए लोगों से कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाता है. वहीं, यह शुल्क पहले आईटी विभाग के अधीन था, लेकिन अब यह लोगों से वसूला जाएगा. अब लोगों को नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, पुलिस, एस्टेट ऑफिस, इंजीनियरिंग विभाग व एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के कार्यों के लिए शुल्क देना होगा. इन सेवाओं के लिए सेवा शुल्क के तौर पर 20 से 25 रुपये प्रति सेवा पर देना होगा. (Chandigarh public relations center)