चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने अब कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव को लेकर 11 तारीख यानी बुधवार को चंडीगढ़ के ताज होटल में बैठक की जाएगी. इस बैठक में तमाम वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी जिलों से डीसी और एसपी शामिल होंगे.
मिली जानकारी के अनुसार पूरे हरियाणा में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद इलेक्शन कमीशन कभी भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. बता दें कि इस समय हरियाणा के सभी जिलों में निर्वाचन अधिकारी खुद चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही सभी मतगणना केंद्रों पर निरीक्षण किया जा रहा है.
जिला निर्वाचन अधिकारी रिटर्निंग अधिकारियों के साथ मतगणना केंद्रों पर जाकर केंद्रों का अच्छे से निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण कर मतगणना केंद्रों पर सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है जैसे कि पानी, शौचालय, पार्किंग. इसके साथ-साथ ईवीएम मशीनों को भी तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अंबाला: चुनाव आयोग ने पकड़ी रफ्तार, DEO ने मतगणना केंद्रों का लिया जायजा