लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद बीजेपी उम्मीदवारों का नामांकन कराने के लिए पहुंच रहे हैं. सीएम के साथ राज्य सरकार के दूसरे मंत्री भी बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं.
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज कुरूक्षेत्र और अपने गृह हल्के करनाल का दौरा करेंगे.
![Nomination of CM by Naib Saini and Sanjay Bhatia nomination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3054747_n.jpg)
कुरूक्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नायब सैनी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नामांकन से पहले एक जनसभा को संबोधित करेंगे और नायब सैनी के लिए वोट मांगेंगे.
![Nomination of CM by Naib Saini and Sanjay Bhatia nomination](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3054747_s.jpg)
वहीं सीएम अपने गृह हल्के करनाल भी पहुंचेंगे जहां वो करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजय भाटिया के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. संजय भाटिया करनाल लघु सचिवालय में नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनके साथ मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री इससे पहले भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मवीर सिंह के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल हो चुके हैं.