ETV Bharat / state

राज्यसभा की 3 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

हरियाणा में राज्यसभा की तीन खाली पड़ी सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन शुरू हो चुके हैं. हालांकि पहले दिन एक भी नामांकन दाखिल नहीं किया गया. पढ़िए पूरी खबर-

By Election To Vacant Rajya Sabha Seat From Haryana
हरियाणा में राज्यसभा की तीन खाली सीटों के लिए नामांकन शुरू
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 8:12 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाली है वोटिंग के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए हैं, जो कि 13 मार्च तक चलेंगे. नामांकन के पहले दिन कोई नामांकन राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए नहीं हुआ.

बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए कार्यकाल पूरा होने के बाद वोटिंग होगी. वहीं एक सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के कारण खाली हुई है. इस सीट पर मध्यवर्ती चुनाव हो रहा है. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

हरियाणा में राज्यसभा की तीन खाली सीटों के लिए नामांकन शुरू.

हरियाणा में राज्यसभा की तीन खाली सीटों पर चुनाव

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा से राज्यसभा की 2 रिक्त सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम जारी किया है. ये दोनों सीटें 9 अप्रैल 2020 को राज्यसभा सदस्य राम कुमार और कुमारी सैलजा का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हुई हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर भी 26 मार्च को ही चुनाव होना है.

जानिए राज्यसभा चुनाव से जुड़ी जरुरी बातेंः

  • नामांकन पत्र दाखिले की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू
  • नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है
  • नामांकन पत्रों की छटनी 16 मार्च को होगी
  • उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च है
  • राज्यसभा के तीनों खाली हुई सीटों पर मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा
  • मतों की गणना उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी
  • चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च से पहले पूरी कर ली जाएगी

वहीं हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि राज्यसभा चुनाव को लेकर विधानसभा की तरफ से की जाने वाली सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आज नामांकन भरने के पहले दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ.

बीजेपी-जेजेपी-कांग्रेस को 1-1 सीट!

बता दें कि 2020 में 17 राज्यों से राज्यसभा की 55 सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है. हरियाणा में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव होना है, हालांकि नामांकन भरने के पहले दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ. माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से 1 सीट जबकि 1 सीट पर जेजेपी का एक नेता राज्यसभा जा सकता है, जबकि 1 सीट पर मतों के आधार पर कांग्रेस का कब्जा रह सकता है.

ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी ITI में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक

चंडीगढ़: हरियाणा में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 26 मार्च को होने वाली है वोटिंग के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गए हैं, जो कि 13 मार्च तक चलेंगे. नामांकन के पहले दिन कोई नामांकन राज्यसभा की तीनों सीटों के लिए नहीं हुआ.

बता दें कि हरियाणा में राज्यसभा की 2 सीटों के लिए कार्यकाल पूरा होने के बाद वोटिंग होगी. वहीं एक सीट पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के कारण खाली हुई है. इस सीट पर मध्यवर्ती चुनाव हो रहा है. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

हरियाणा में राज्यसभा की तीन खाली सीटों के लिए नामांकन शुरू.

हरियाणा में राज्यसभा की तीन खाली सीटों पर चुनाव

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा से राज्यसभा की 2 रिक्त सीटों को भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम जारी किया है. ये दोनों सीटें 9 अप्रैल 2020 को राज्यसभा सदस्य राम कुमार और कुमारी सैलजा का कार्यकाल पूरा होने के बाद खाली हुई हैं. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर भी 26 मार्च को ही चुनाव होना है.

जानिए राज्यसभा चुनाव से जुड़ी जरुरी बातेंः

  • नामांकन पत्र दाखिले की प्रक्रिया 6 मार्च से शुरू
  • नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च है
  • नामांकन पत्रों की छटनी 16 मार्च को होगी
  • उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 18 मार्च है
  • राज्यसभा के तीनों खाली हुई सीटों पर मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा
  • मतों की गणना उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी
  • चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च से पहले पूरी कर ली जाएगी

वहीं हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि राज्यसभा चुनाव को लेकर विधानसभा की तरफ से की जाने वाली सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आज नामांकन भरने के पहले दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ.

बीजेपी-जेजेपी-कांग्रेस को 1-1 सीट!

बता दें कि 2020 में 17 राज्यों से राज्यसभा की 55 सीटें खाली हो रही हैं, जिनके लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है. हरियाणा में राज्यसभा की 3 सीटों पर चुनाव होना है, हालांकि नामांकन भरने के पहले दिन कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ. माना जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से 1 सीट जबकि 1 सीट पर जेजेपी का एक नेता राज्यसभा जा सकता है, जबकि 1 सीट पर मतों के आधार पर कांग्रेस का कब्जा रह सकता है.

ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा के सभी ITI में बायोमेट्रिक हाजिरी पर रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.