चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव लेकर बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 9 महिलाओं को जगह दी गई है. इस चुनाव में अभी और महिलाओं की संख्या बढ़ने की संभावना है. इस चुनाव में बीजेपी ने कुश्ती पहलवान बबीता फोगाट, कैबिनेट मंत्री कविता जैन और चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को टिकट दिया है.
1-सोनीपत से कैबिनेट में मंत्री कविता जैन
बीजेपी ने सोनीपत विधानसभा से तीसरी बार मौजूदा केबिनेट मंत्री कविता जैन पर भरोसा जताया है. साल 2008 से राजनीति का सफर शुरू करने वाली कविता जैन ने साल 2009 में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2014 में कविता जैन ने दोबारा फिर से कांग्रेस प्रत्याशी को 25710 वोटों से शिकस्त दी. हालांकि साल 2014 में मोदी सुनामी के बावजूद सोनीपत जिले की छह सीटों में से 5 सीटें कांग्रेस के खाते में गयी. केवल सोनीपत की सीट पर जीत दर्ज करवानी वाली कविता जैन को प्रदेश में कैबिनट मंत्री का दर्जा मिला.
2-बड़खल विधानसभा से सीमा त्रिखा
बड़खल विधानसभा से दोबारा से विधायक सीमा त्रिखा को भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले सीमा त्रिखा 2014 में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ी जिसमें उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज की थी.
सीमा त्रिखा के राजनीतिक कैरियर की बात करें तो वह बड़खल विधानसभा से संबंध रखती हैं. वर्ष 2009 में सीमा त्रिखा ने पहला चुनाव भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर कैबिनेट मंत्री मंत्री महेंद्र प्रताप के खिलाफ लड़ा था लेकिन हार गई.
2014 में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने अपना टिकट सीमा त्रिखा को दिया और इस बार भी उनके सामने कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे महेंद्र प्रताप सामने थे लेकिन 2014 में सीमा त्रिखा ने महेंद्र प्रताप को भारी वोटों से हरा दिया था. 2014 में चुनाव जीतने के बाद सीमा त्रिखा को मुख्य संसदीय सचिव का पद दिया गया लेकिन बाद में उन से यह पद हटा लिया गया.
3-चरखी दादरी से बबीता फोगाट
बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में चरखी दादरी से बबीता फोगाट पर विश्वास जताते हुए उनको टिक दिया है. बबीता फोगाट पहली बार चुनाव दंगल में अपनी किस्मत आजमां रही हैं. हाल ही में कुछ दिन पहले बीजेपी में शामिल होकर बबीता फोगाट ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है. इससे पहले बबीता की पहचान कुश्ती पहलवाल ने रूप में रही हैं. उन्होंने कई बार महिला विश्व कुश्ती चैंपियनशप में भारत का नाम रोशन किया है. साथ ही बबीता ने कई स्वर्ण पदक देश के नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें:-अब चुनावी दंगल लड़ेंगी बबीता फोगाट, बीजेपी ने दादरी से बनाया उम्मीदवार
4-उकलाना विधानसभा से आशा खेदड़
हिसार की उकलाना विधानसभा से आशा खेदड़ पिछले लंबे समय से बीजेपी पार्टी की कार्यकर्ता हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में भी टिकट की दावेदार रहीं हैं लेकिन उस वक्त इनैलो छोड़कर बीजेपी में आई सिमा गैबीपुर को टिकट देकर चुनाव लड़वाया गया. आशा खेदड़ हिसार जिला महामंत्री हैं. उकलाना विधानसभा के खेदड़ गांव से हैं. पार्टी में लंबे समय से कार्यरत, सक्रिय और ईमानदारी के चलते बीजेपी ने टिकट दिया है. आशा दलित परिवार से संबंधित युवा नेता हैं.
5-कलायत से कमलेश ढांडा
कमलेश ढांडा कलायत से बीजेपी उम्मीदवार हैं. जिन्होंने बीएससी प्रथम वर्ष तक पढ़ाई की हुई है. उनके पति स्वर्गीय नरसिंह डांडा इंडियन नेशनल लोकदल के नेता थे जो दो बार कलायत विधानसभा सीट से विधायक रहे थे. पहली बार 1982 में और दूसरी बार 1987 में विधायक बनकर विधानसभा में गए और 1987 की जीत कर बाद पार्टी ने उनको मंत्री पद दिया था. कलायत विधानसभा सीट से पहले राजौंद विधानसभा होती थी.
6 -नरवाना से संतोष दनोदा
नरवाना विधानसभा से बीजेपी के उम्मीदवार संतोष दनोदा नरवाना के दनोदा गांव की बहू हैं. दनोदा गांव बिनैन खाप के अंतर्गत आता है. संतोष दनोदा के राजनीतिक करियर की शुरुआत 2014 में नरवाना विधानसभा से ही बीजेपी की टिकट पर लड़ने से हुई थी, उस समय संतोष दनोदा करीब 65000 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रही थीं. नरवाना इनेलो का गढ़ माना जाता है. बीजेपी ने दोबारा फिर संतोष दनोदा पर विश्वास जताया है क्योंकि पिछली बार बहुत कम मार्जिन से हारी थी.
7-पुन्हाना से नौक्षम चौधरी
नौक्षम चौधरी को बीजेपी ने पुन्हाना से उम्मीदवार बनाया है. नौक्षम चौधरी राजनीति में कोई पुराना नाम नहीं हैं. वो अभी लंदन से आई हैं. और राजनीति के जरिए मेावात की किस्मत बदलने का दावा कर रही हैं. नौक्षम चौधरी कुछ वक्त पहले ही लंदन से लौटी हैं. उन्होंने इंस्टीट्यूटो मेरागोनी से फैशन प्रमोशन मीडिया एंड कम्यूनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री ली है. उन्होंने फैशन बिजनेस एंड लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट में इटली से डिप्लोमा भी लिया है. नौक्षम चौधरी एक,दो नहीं बल्कि पूरी 10 भाषाओं की जानकार हैं नौक्षम चौधरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है. और यहीं से मास्टर्स भी की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने के बाद ही नौक्षम चौधरी लंदन गई थीं.
ये भी पढ़ें:-लंदन रिटर्न नौक्षम चौधरी को बीजेपी ने बनाया पुन्हाना से उम्मीदवार, जानिए कौन हैं नौक्षम चौधरी ?
8- कालका सीट से विधायक लतिका शर्मा
कालका सीट से बीजेपी ने विधायक लतिका शर्मा पर फिर विश्वास जताया है, और उनको टिकट दिया है. लतिका ने 2014 में बीजेपी की सीट पर जीत हासिल की थी. बीजेपी की लतिका शर्मा ने 50348 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इनेलो के प्रदीप चौधरी को 19027 वोटों से हराया था. इनेलो के प्रदीप चौधरी को 31320 और कांग्रेस की मनवीर कौर को 19139 वोट मिले थे.
9-उचाना कला से प्रेमलता
बीजेपी ने इस बार के चुनाव में उचाना कला से प्रेमलता पर विश्वास जताते हुए उनको टिकट दिया है. प्रेमलता पति एवं पूर्व मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह पहले ही रिजाइन कर चुके हैं. बीजेपी की नीति के अनुसार कयास लगाए जा रहे थे इस चुनाव में प्रेमलता का टिकट कट सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ जबकि उनके बेटे इस समय बीजेपी सरकार में मौजूदा सांसद हैं.