चंडीगढ़: हरियाणा के खाते में एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया है. राष्ट्रीय क्षेत्रफल का सिर्फ 1.8% और राष्ट्रीय जनसंख्या का 2.09% होने के बावजूद भी हरियाणा ने जीएसटी के राष्ट्रीय कोष में 4.7% का योगदान दिया है.
'GST के राष्ट्रीय कोष में हरियाणा का योगदान 4.7%- कैप्टन
इसकी जानकारी देते हुए वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि साल 2018-19 के दौरान राज्य से प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रह 21745 रुपये, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रह 9370 रुपये रहा. इस तरह से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले हरियाणा का प्रति व्यक्ति जीएसटी संग्रह से 2.32 गुणा ज्यादा रहा है.
4602.56 करोड़ रुपये प्रति माह का योगदान
उन्होंने बताया कि जीएसटी के सभी 4 अधिनियमों के तहत राष्ट्रीय स्तर पर संग्रह 11,77,369 करोड़ रुपये हुआ. इस तरह हरियाणा से जीएसटी के सभी चार अधिनियमों के तहत कुल 55231 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ है, जो 4602.56 करोड़ रुपये प्रति माह बनता है.
रिटर्न भरने में भी आगे है हरियाणा
कैप्टन अभिमन्यु ने ये भी बताया कि रिटर्न भरने के अनुपालन के मामले में भी हरियाणा काफी आगे है. हरियाणा का रिटर्न अनुपालन राष्ट्रीय औसत के रिटर्न अनुपालन से 4.05% ज्यादा है. राज्य लगातार देश के शीर्ष तीन सबसे अधिक अनुपालक (मोस्ट कम्पलायंट) राज्यों में शामिल रहा है.