ETV Bharat / state

हरियाणा में इस साल तक पूरी तरह लागू की जाएगी नई शिक्षा नीति, सीएम ने किया लोकार्पण

हरियाणा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New education policy) का साल 2025 तक पूरी तरह लागू से कर दी जाएगी. शुक्रवार को पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने औपचारिक रूप से नई शिक्षा नीति-2020 का लोकार्पण किया.

haryana New education policy
haryana New education policy
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 8:24 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New education policy) का साल 2025 तक पूरी तरह लागू से कर दी जाएगी. इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (Manohar lal khattar) प्रदेश में औपचारिक रूप से शिक्षा नीति-2020 का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में ड्रॉप आउट रेट कम करके प्रत्येक बच्चे को स्कूल तक लाया जाएगा, ताकि शिशु अवस्था से ही उसके सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा सके.

पंचकूला में आयोजित शिक्षा नीति (एनईपी) के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़े शिक्षाविदों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 21वीं सदी में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है. इस नीति में शिक्षा एवं रोजगार के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कारवान और स्वाबलंबी बनाना है, ताकि विद्यार्थी दुनिया में भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गो-रक्षा के लिए बनी STF, जानें कैसे करेगी काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के समय लार्ड मैकाले की वह शिक्षा पद्धति 'तीन आर'- राइटिंग, रीडिंग और अर्थमेटिक पर केन्द्रित थी, जो एक नागरिक का संपूर्ण विकास करने वाली नहीं थी. आज 21वीं सदी में आजादी के 75 साल के बाद देश को एक ऐसी शिक्षा नीति की आवश्यकता है, जिससे युवा पीढ़ी शिक्षित तो बने ही उसके साथ ही उसमें राष्ट्रीयता की भावना भी पैदा हो. इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत की.

उन्होंने कहा कि हरियाणा जिस प्रकार खेलों में निपुण है, उसी प्रकार शिक्षा में भी हरियाणा को अग्रणी बनाना है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके छात्रों को ज्ञान, कौशल और मूल्यों के साथ सशक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा में नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए आधारभूत ढांचा पहले ही तैयार किया गया. इसके बलबूते इस शिक्षा नीति को वर्ष 2025 तक पूरी तरह लागू की जाएगी. हालांकि इसको लागू करने की समयावधि 2030 तक है, लेकिन हरियाणा इस लक्ष्य को पांच वर्ष पहले ही हासिल कर लेगा.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने आनन्द कुमार शर्मा को दिलाई HPSC सदस्यता की शपथ

चंडीगढ़: हरियाणा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New education policy) का साल 2025 तक पूरी तरह लागू से कर दी जाएगी. इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (Manohar lal khattar) प्रदेश में औपचारिक रूप से शिक्षा नीति-2020 का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में ड्रॉप आउट रेट कम करके प्रत्येक बच्चे को स्कूल तक लाया जाएगा, ताकि शिशु अवस्था से ही उसके सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जा सके.

पंचकूला में आयोजित शिक्षा नीति (एनईपी) के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़े शिक्षाविदों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 21वीं सदी में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है. इस नीति में शिक्षा एवं रोजगार के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कारवान और स्वाबलंबी बनाना है, ताकि विद्यार्थी दुनिया में भारत को पुन: विश्व गुरु बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गो-रक्षा के लिए बनी STF, जानें कैसे करेगी काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के समय लार्ड मैकाले की वह शिक्षा पद्धति 'तीन आर'- राइटिंग, रीडिंग और अर्थमेटिक पर केन्द्रित थी, जो एक नागरिक का संपूर्ण विकास करने वाली नहीं थी. आज 21वीं सदी में आजादी के 75 साल के बाद देश को एक ऐसी शिक्षा नीति की आवश्यकता है, जिससे युवा पीढ़ी शिक्षित तो बने ही उसके साथ ही उसमें राष्ट्रीयता की भावना भी पैदा हो. इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत की.

उन्होंने कहा कि हरियाणा जिस प्रकार खेलों में निपुण है, उसी प्रकार शिक्षा में भी हरियाणा को अग्रणी बनाना है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके छात्रों को ज्ञान, कौशल और मूल्यों के साथ सशक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा में नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए आधारभूत ढांचा पहले ही तैयार किया गया. इसके बलबूते इस शिक्षा नीति को वर्ष 2025 तक पूरी तरह लागू की जाएगी. हालांकि इसको लागू करने की समयावधि 2030 तक है, लेकिन हरियाणा इस लक्ष्य को पांच वर्ष पहले ही हासिल कर लेगा.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने आनन्द कुमार शर्मा को दिलाई HPSC सदस्यता की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.