हरियाणा के छोरे और भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है. लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता है. ये प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड के लुसाने शहर में खेली जा रही थी. नीरज ने 5वें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंका और गोल्ड मेडल जीतकर एक और कीर्तिमान स्थापित किया. नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमात राजनेताओं ने बधाई दी है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लिखा 'म्हारे गोल्डन बॉय ने फिर दिखाया अपना दम! भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 87.66 मी. दूर भाला फेंककर देश के नाम एक और स्वर्ण पदक कर दिया है। आपने प्रत्येक भारतीय और प्रत्येक हरियाणवी को निरन्तर गौरवान्वित किया है। ढेर सारी बधाई एवं आशीर्वाद!'
-
म्हारे गोल्डन बॉय ने फिर दिखाया अपना दम!
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 87.66 मी. दूर भाला फेंककर देश के नाम एक और स्वर्ण पदक कर दिया है।
आपने प्रत्येक भारतीय और प्रत्येक हरियाणवी को निरन्तर गौरवान्वित किया है।
ढेर सारी बधाई… pic.twitter.com/RPPGRZ1Zon
">म्हारे गोल्डन बॉय ने फिर दिखाया अपना दम!
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 1, 2023
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 87.66 मी. दूर भाला फेंककर देश के नाम एक और स्वर्ण पदक कर दिया है।
आपने प्रत्येक भारतीय और प्रत्येक हरियाणवी को निरन्तर गौरवान्वित किया है।
ढेर सारी बधाई… pic.twitter.com/RPPGRZ1Zonम्हारे गोल्डन बॉय ने फिर दिखाया अपना दम!
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 1, 2023
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 87.66 मी. दूर भाला फेंककर देश के नाम एक और स्वर्ण पदक कर दिया है।
आपने प्रत्येक भारतीय और प्रत्येक हरियाणवी को निरन्तर गौरवान्वित किया है।
ढेर सारी बधाई… pic.twitter.com/RPPGRZ1Zon
हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. अपनी ट्वीट में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने लिखा 'ओलंपिक पदक विजेता देश के हीरो एथलीट नीरज चोपड़ा को लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड जीतने पर ढेरों बधाई। देश के गोल्डन बॉय की शानदार उपलब्धियों से हर देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। भविष्य में भी आप इसी प्रकार स्वर्णिम सफलताएं हासिल करते रहें ऐसी हमारी मंगलकामनाएं हैं।'
-
ओलंपिक पदक विजेता देश के हीरो एथलीट @neeraj_chopra1 को लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड जीतने पर ढेरों बधाई।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देश के गोल्डन बॉय की शानदार उपलब्धियों से हर देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। भविष्य में भी आप इसी प्रकार स्वर्णिम सफलताएं हासिल करते रहें ऐसी हमारी मंगलकामनाएं हैं। pic.twitter.com/Z3yAeTVrzS
">ओलंपिक पदक विजेता देश के हीरो एथलीट @neeraj_chopra1 को लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड जीतने पर ढेरों बधाई।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 1, 2023
देश के गोल्डन बॉय की शानदार उपलब्धियों से हर देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। भविष्य में भी आप इसी प्रकार स्वर्णिम सफलताएं हासिल करते रहें ऐसी हमारी मंगलकामनाएं हैं। pic.twitter.com/Z3yAeTVrzSओलंपिक पदक विजेता देश के हीरो एथलीट @neeraj_chopra1 को लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड जीतने पर ढेरों बधाई।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 1, 2023
देश के गोल्डन बॉय की शानदार उपलब्धियों से हर देशवासी खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। भविष्य में भी आप इसी प्रकार स्वर्णिम सफलताएं हासिल करते रहें ऐसी हमारी मंगलकामनाएं हैं। pic.twitter.com/Z3yAeTVrzS
हरियाणा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. दीपेंद्र ने ट्वीट में लिखा 'सोने पर सुहागा दोहा डायमंड लीग के बाद लुसाने डायमंड लीग में भी गोल्ड जीतकर हरियाणवी डायमंड नीरज चोपड़ा ने अपना विश्व विजेता प्रदर्शन जारी रखा है। भाई को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिंद'
-
सोने पर सुहागा 🥇🇮🇳
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दोहा डायमंड लीग के बाद लुसाने डायमंड लीग में भी गोल्ड जीतकर हरियाणवी डायमंड @neeraj_chopra1 ने अपना विश्व विजेता प्रदर्शन जारी रखा है। भाई को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिंद 🇮🇳#LausanneDiamondLeague pic.twitter.com/8QcwWcUeEG
">सोने पर सुहागा 🥇🇮🇳
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 1, 2023
दोहा डायमंड लीग के बाद लुसाने डायमंड लीग में भी गोल्ड जीतकर हरियाणवी डायमंड @neeraj_chopra1 ने अपना विश्व विजेता प्रदर्शन जारी रखा है। भाई को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिंद 🇮🇳#LausanneDiamondLeague pic.twitter.com/8QcwWcUeEGसोने पर सुहागा 🥇🇮🇳
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 1, 2023
दोहा डायमंड लीग के बाद लुसाने डायमंड लीग में भी गोल्ड जीतकर हरियाणवी डायमंड @neeraj_chopra1 ने अपना विश्व विजेता प्रदर्शन जारी रखा है। भाई को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जय हिंद 🇮🇳#LausanneDiamondLeague pic.twitter.com/8QcwWcUeEG
हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी नीरज चोपड़ा को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'लुसाने डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ डायमंड श्रृंखला का खिताब जीतकर एक बार फिर भारतवर्ष को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं आगामी मैचों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।'
-
लुसाने डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ डायमंड श्रृंखला का खिताब जीतकर एक बार फिर भारतवर्ष को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया।
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 (@OPDhankar) July 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस शानदार उपलब्धि के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं आगामी मैचों के लिए अग्रिम… pic.twitter.com/XKVyQuG8Zy
">लुसाने डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ डायमंड श्रृंखला का खिताब जीतकर एक बार फिर भारतवर्ष को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया।
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 (@OPDhankar) July 1, 2023
इस शानदार उपलब्धि के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं आगामी मैचों के लिए अग्रिम… pic.twitter.com/XKVyQuG8Zyलुसाने डायमंड लीग में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 87.66 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ डायमंड श्रृंखला का खिताब जीतकर एक बार फिर भारतवर्ष को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया।
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 (@OPDhankar) July 1, 2023
इस शानदार उपलब्धि के लिए नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं आगामी मैचों के लिए अग्रिम… pic.twitter.com/XKVyQuG8Zy
बता दें कि डायमंड लीग के इस साल का फाइनल अमेरिका के यूजीन में 16 और 17 सितंबर को होगा. पिछले साल भी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल में भी गोल्ड मेडल जीता था. वो इस साल अपना टाइटल डिफेंड करने की कोशिश करेंगे. लुसाने में जीत के बाद 8 अंकों के साथ नीरज चोपड़ा लीग टॉपर हैं. वो फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.