ETV Bharat / state

कांग्रेस महिला विधायकों से ट्रैक्टर खिंचवाने की राष्ट्रीय महिला आयोग ने की निंदा - महिला विधायक ट्रैक्टर खींचा हरियाणा

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हरियाणा कांग्रेस के प्रदर्शन में महिला विधायकों द्वारा ट्रैक्टर खिंचवाने की आलोचना की है.

haryana congress women MLA pulled tractor
haryana congress women MLA pulled tractor
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 3:43 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में भावुक होकर महिला दिवस के दिन हरियाणा कांग्रेस के प्रदर्शन में महिला विधायकों द्वारा ट्रैक्टर खींचने की निंदा की थी और कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई थी. वहीं अब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी इस घटना की निंदा की है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यदि महिलाएं आजीविका के लिए ऐसा करती हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर एक राजनीतिक नेता, ट्रैक्टर पर बैठा है और एक महिला इसे खींच रही है, तो ये महिलाओं और ट्रैक्टर पर व्यक्ति की गरिमा को कम करता है. पूर्व सीएम हुड्डा को सोचना चाहिए था.

  • If women toil for livelihood, I've no problem. But if a man-a political leader, is sitting on tractor & a woman is pulling it, it lowers dignity of women & person on tractor. Mr Hooda should've thought: NCW chief on video of BS Hooda on a tractor that's being pulled by women MLAs pic.twitter.com/G0lrS5zxsn

    — ANI (@ANI) March 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि यदि उन महिलाओं को लगता है कि उन्हें जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था, तो वे हमारे पास आ सकती हैं, लेकिन अगर वे इसे स्वेच्छा से कर रही थी, तो ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति को ये सोचना चाहिए था कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. अगर हमें कोई शिकायत मिलती है, तो हम कार्रवाई करेंगे. अगर हमें शिकायत नहीं मिलती है, तो भी ये निंदनीय है.

ये भी पढ़ें-सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?

बता दें कि, महिला दिवस के दिन हरियाणा कांग्रेस ने महंगाई को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस के पुरुष विधायक ट्रैक्टर पर बैठे थे जिनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल थे और कांग्रेस की महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थी.

haryana congress women MLA pulled tractor
कांग्रेस के प्रदर्शन में महिला विधायकों ने खींचा था ट्रैक्टर.

इस घटना की सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में निंदा की थी. सीएम ने कहा था कि महिला दिवस पर कांग्रेस की विधायकों ने ट्रैक्टर खींचा ये अच्छा नहीं था. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पुरुष विधायक ट्रैक्टर पर बैठे थे जबकि कुछ महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थीं. ये दृश्य देखकर मैं पूरी रात सो नहीं पाया.

ये भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव में हारकर भी जीत गई कांग्रेस? पार्टी के नेता तो यही कह रहे हैं, जानिए कैसे

नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में भावुक होकर महिला दिवस के दिन हरियाणा कांग्रेस के प्रदर्शन में महिला विधायकों द्वारा ट्रैक्टर खींचने की निंदा की थी और कांग्रेस को खरी-खरी सुनाई थी. वहीं अब राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी इस घटना की निंदा की है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यदि महिलाएं आजीविका के लिए ऐसा करती हैं, तो मुझे कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर एक राजनीतिक नेता, ट्रैक्टर पर बैठा है और एक महिला इसे खींच रही है, तो ये महिलाओं और ट्रैक्टर पर व्यक्ति की गरिमा को कम करता है. पूर्व सीएम हुड्डा को सोचना चाहिए था.

  • If women toil for livelihood, I've no problem. But if a man-a political leader, is sitting on tractor & a woman is pulling it, it lowers dignity of women & person on tractor. Mr Hooda should've thought: NCW chief on video of BS Hooda on a tractor that's being pulled by women MLAs pic.twitter.com/G0lrS5zxsn

    — ANI (@ANI) March 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि यदि उन महिलाओं को लगता है कि उन्हें जबरन ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया था, तो वे हमारे पास आ सकती हैं, लेकिन अगर वे इसे स्वेच्छा से कर रही थी, तो ट्रैक्टर पर बैठे व्यक्ति को ये सोचना चाहिए था कि ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. अगर हमें कोई शिकायत मिलती है, तो हम कार्रवाई करेंगे. अगर हमें शिकायत नहीं मिलती है, तो भी ये निंदनीय है.

ये भी पढ़ें-सदन में भावुक होकर सीएम ने क्यों कहा कि वो पूरी रात सो नहीं पाए ?

बता दें कि, महिला दिवस के दिन हरियाणा कांग्रेस ने महंगाई को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस के पुरुष विधायक ट्रैक्टर पर बैठे थे जिनमें पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भी शामिल थे और कांग्रेस की महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थी.

haryana congress women MLA pulled tractor
कांग्रेस के प्रदर्शन में महिला विधायकों ने खींचा था ट्रैक्टर.

इस घटना की सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में निंदा की थी. सीएम ने कहा था कि महिला दिवस पर कांग्रेस की विधायकों ने ट्रैक्टर खींचा ये अच्छा नहीं था. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पुरुष विधायक ट्रैक्टर पर बैठे थे जबकि कुछ महिला विधायक ट्रैक्टर खींच रही थीं. ये दृश्य देखकर मैं पूरी रात सो नहीं पाया.

ये भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव में हारकर भी जीत गई कांग्रेस? पार्टी के नेता तो यही कह रहे हैं, जानिए कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.