चंडीगढ़: हरियाणा में चुनाव प्रचार अब आखिरी दौर में पहुंच गया है. जिसको लेकर कांग्रेस, बीजेपी और आप-जेजेपी गठबंधन ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस की तरफ से प्रचार की जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रियंका गांधी जहां आज अंबाला, रोहतक और हिसार में रहेंगी तो वहीं कैथल में नवजोत सिंह सिद्धू प्रचार का जिम्मा संभालेंगे.
ये भी पढ़ेः- लोकसभा चुनाव 2019ः जाने आज सूबे में कौन नेता कहां दिखाएगा दम ?
कैथल में प्रचार के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू कुरुक्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे. कैथल में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेः- हरियाणा के 'रण' में प्रियंका गांधी वाड्रा, आज करेंगी ताबड़तोड़ रैलियां
वहीं कैथल के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सिरसा में अशोक तंवर के लिए प्रचार करेंगे. सिद्धू सिरसा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही बाजार में डोर-टू-डोर जाकर भी वोट मांगेंगे.