ETV Bharat / state

लोकसभा सीट को लेकर नवजोत कौर का पूर्व रेल मंत्री पर निशाना, बोलीं- हाई कमान पर नहीं पड़ेगा फर्क - नवजोत कौर सिद्धू

लोकसभा सीट को लेकर चुनाव समिति ने पवन बंसल का नाम आगे भेजा था. इसपर नवजोत कौर ने कहा कि पवन बंसल ने अपने खुद के चुने हुए लोगों को बैठाया. उनके जरिए ही अपना नाम आगे भिजवा दिया. जो पूरी तरह से गैर कानूनी और अनैतिक है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 8:55 PM IST


चंडीगढ़: लोकसभा सीट को लेकर चुनाव समिति ने पवन बंसल का नाम आगे भेजा था. इसपर नवजोत कौर ने कहा कि पवन बंसल ने अपने खुद के चुने हुए लोगों को बैठाया. उनके जरिए ही अपना नाम आगे भिजवा दिया. जो पूरी तरह से गैर कानूनी और अनैतिक है.

नवजोत कौर का पंवन बंसल पर वार

नवजोत कौर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा नवजोत कौर ने कहा कि हाई कमान उसी कैंडिडेट को टिकट देगी जो जीतने में सक्षम होगा. कोई कितना भी नाम भेजता रहे. हाई कमान पर इसका कोई असर नहीं होगा.


चंडीगढ़: लोकसभा सीट को लेकर चुनाव समिति ने पवन बंसल का नाम आगे भेजा था. इसपर नवजोत कौर ने कहा कि पवन बंसल ने अपने खुद के चुने हुए लोगों को बैठाया. उनके जरिए ही अपना नाम आगे भिजवा दिया. जो पूरी तरह से गैर कानूनी और अनैतिक है.

नवजोत कौर का पंवन बंसल पर वार

नवजोत कौर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा नवजोत कौर ने कहा कि हाई कमान उसी कैंडिडेट को टिकट देगी जो जीतने में सक्षम होगा. कोई कितना भी नाम भेजता रहे. हाई कमान पर इसका कोई असर नहीं होगा.

Download link 
4 files 
Rohtak-Rain effect on crops-Byte Farmer 2.mp4 
Rohtak-Rain effect on crops-02 shots.mp4 
Rohtak-Rain Effect on crops-01.mp4 
Rohtak-Rain Effect on Crops-Byte Farmer 1.mp4
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.