ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023: इस रिपोर्ट में देखें हरियाणा की बेटियों का हाल - हरियाणा में भ्रूण हत्या

आज देशभर में राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाने का लक्ष्य लड़कियों के साथ हो रहे मानसिक और भावनात्मक भेदभाव को खत्म करना है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि 21वीं सदी में भी लोग छोटी मानसिकता को बदल नहीं पाए हैं.

national girl child day
Haryana Sex ratio national girl child day 2023 राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 2:28 PM IST

national girl child day
हरियाणा में लिंगानुपात

चंडीगढ़: हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय बालिका दिवस बेटियों के सरंक्षण, उनकी सुरक्षा और उन्हें प्रेरणा देने के लिए मनाया जाता है, हैरानी की बात ये है कि आज भी हमारे समाज में बेटा और बेटी में मतभेद बना हुआ है. बात हरियाणा की करें तो यहां लिंगानुपात के ताजा मामले ज्यादा अच्छे नहीं हैं. आलम ये है कि कई जगह बेटियों को बोझ समझकर उसे जन्म लेने के बाद फेंक दिया जाता है. कहीं उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. भ्रूण हत्या और कम लिंगानुपात के कारण हरियाणा पहले से ही बदनाम रहा है. स्थिति अब भी यहां सुधरी हुई दिखाई नहीं दे रही.

national girl child day
हरियाणा में भ्रूण हत्या के मामले

आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट: हरियाणा देश के सबसे कम लिंगानुपात वाले राज्यों में शामिल है. हरियाणा के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-2022 के मुताबिक हरियाणा में प्रति 1000 पुरुषों पर 879 महिलाएं हैं. जन्म के समय लिंगानुपात 868 (सीआरएस 2013) से बढ़कर 914 (दिसंबर 2021 तक) हो गया है. हरियाणा के जिलों में लिंगानुपात की अगर बात करें तो NCRB की 31 मार्च 2021 तक की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में लिंगानुपात में थोड़ा सुधार हुआ है.

हरियाणा में भ्रूण हत्या के मामले जिलेवार समझिए: एनसीआरबी की रिपोर्ट 2021 के मुताबिक हरियाणा में भ्रूण हत्या के कुल 14 मामले दर्ज किए गए. हाल ही में 2022 और जनवरी 2023 में भी भ्रूण हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि सरकारी की ओर से चलाई गई मुहिम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का असर यहां होता नजर नहीं आ रहा है. इसे जागरुकता की कमी या फिर बेटियों को भ्रूण की परंपरा कहा जा सकता है जिसे लोग बदलना नहीं चाहते.

national girl child day
हरियाणा में लिंगानुपात के जिलेवार आंकड़े

यह भी पढ़ें-हिसार में नहर के पास मिले 2 जुड़वा अविकसित भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

हिसार में मिले थे भ्रूण: हिसार में जनवरी 2023 को दो अविकसित भ्रूण को पॉलीथीन में बंद कर आजाद नगर नहर में फेंकने की कोशिश की गई. लेकिन पॉलीथिन फट गई और भ्रूण बाहर सड़क पर गिर गया. जिसके बाद मामला सबके सामने आ गया. वहीं मार्च 2022 में सोनीपत में एक भ्रूण झाड़ियों में पड़ा मिला था. जिससे कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच दिया था. इस घटना से सभी की रुह कांप गई थी. वहीं 2022 में ही करनाल में भी भ्रूण हत्या का मामला सामने आया था. ये सभी भ्रूण बच्चियों के थे.

national girl child day
हरियाणा में लिंगानुपात के जिलेवार आंकड़े

यह भी पढ़ें-मानवता शर्मसार : झाड़ियों में मिला नवजात बच्चे का शव, कुत्तों ने नोच खाया

क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस: राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. इसदिन 24 जनवरी 1966 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीएम पद की शपथ ली थी. इसलिए महिला सशक्तिकरण को बल मिलने और क्रांतिकारी बदलाव होने के कारण इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य लड़कियों को प्रेरित करना और उन्हें सशक्त बनाना है.

यह भी पढ़ें-करनाल में भ्रूण मिलने से सनसनी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

national girl child day
हरियाणा में लिंगानुपात

चंडीगढ़: हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय बालिका दिवस बेटियों के सरंक्षण, उनकी सुरक्षा और उन्हें प्रेरणा देने के लिए मनाया जाता है, हैरानी की बात ये है कि आज भी हमारे समाज में बेटा और बेटी में मतभेद बना हुआ है. बात हरियाणा की करें तो यहां लिंगानुपात के ताजा मामले ज्यादा अच्छे नहीं हैं. आलम ये है कि कई जगह बेटियों को बोझ समझकर उसे जन्म लेने के बाद फेंक दिया जाता है. कहीं उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. भ्रूण हत्या और कम लिंगानुपात के कारण हरियाणा पहले से ही बदनाम रहा है. स्थिति अब भी यहां सुधरी हुई दिखाई नहीं दे रही.

national girl child day
हरियाणा में भ्रूण हत्या के मामले

आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट: हरियाणा देश के सबसे कम लिंगानुपात वाले राज्यों में शामिल है. हरियाणा के आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-2022 के मुताबिक हरियाणा में प्रति 1000 पुरुषों पर 879 महिलाएं हैं. जन्म के समय लिंगानुपात 868 (सीआरएस 2013) से बढ़कर 914 (दिसंबर 2021 तक) हो गया है. हरियाणा के जिलों में लिंगानुपात की अगर बात करें तो NCRB की 31 मार्च 2021 तक की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा में लिंगानुपात में थोड़ा सुधार हुआ है.

हरियाणा में भ्रूण हत्या के मामले जिलेवार समझिए: एनसीआरबी की रिपोर्ट 2021 के मुताबिक हरियाणा में भ्रूण हत्या के कुल 14 मामले दर्ज किए गए. हाल ही में 2022 और जनवरी 2023 में भी भ्रूण हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं. चौंकाने वाली बात तो ये है कि सरकारी की ओर से चलाई गई मुहिम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का असर यहां होता नजर नहीं आ रहा है. इसे जागरुकता की कमी या फिर बेटियों को भ्रूण की परंपरा कहा जा सकता है जिसे लोग बदलना नहीं चाहते.

national girl child day
हरियाणा में लिंगानुपात के जिलेवार आंकड़े

यह भी पढ़ें-हिसार में नहर के पास मिले 2 जुड़वा अविकसित भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस

हिसार में मिले थे भ्रूण: हिसार में जनवरी 2023 को दो अविकसित भ्रूण को पॉलीथीन में बंद कर आजाद नगर नहर में फेंकने की कोशिश की गई. लेकिन पॉलीथिन फट गई और भ्रूण बाहर सड़क पर गिर गया. जिसके बाद मामला सबके सामने आ गया. वहीं मार्च 2022 में सोनीपत में एक भ्रूण झाड़ियों में पड़ा मिला था. जिससे कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच दिया था. इस घटना से सभी की रुह कांप गई थी. वहीं 2022 में ही करनाल में भी भ्रूण हत्या का मामला सामने आया था. ये सभी भ्रूण बच्चियों के थे.

national girl child day
हरियाणा में लिंगानुपात के जिलेवार आंकड़े

यह भी पढ़ें-मानवता शर्मसार : झाड़ियों में मिला नवजात बच्चे का शव, कुत्तों ने नोच खाया

क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस: राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. इसदिन 24 जनवरी 1966 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पीएम पद की शपथ ली थी. इसलिए महिला सशक्तिकरण को बल मिलने और क्रांतिकारी बदलाव होने के कारण इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य लड़कियों को प्रेरित करना और उन्हें सशक्त बनाना है.

यह भी पढ़ें-करनाल में भ्रूण मिलने से सनसनी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.