चंडीगढ़: साल 2024 के पहले ही दिन राजधानी चंडीगढ़ में खूनी वारदात हो गई. नए साल पर किसी भी तरह की अनहोनी को रोकने के लिए पुलिस की फौज उतारी गई थी उसके बावजूद एक युवक के सरेआम मौत के घाट उतार दिया गया. अपराधियों ने तेजधार हथियार से 25 साल के युवक की हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा के विकास नगर पार्क में सोमवार की रात करीब 8:30 बजे 25 साल के युवक पर तेजधार हथियार से अपराधियों ने हमला कर दिया गया. अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हो गए और उसकी मौत हो गई. सरेआम हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
सूचना मिलने के बाद चंडीगढ़ पुलिस के एसपी सिटी, डीएसपी पी अभिनंदन, मौली जगराता थाना प्रभारी सतनाम सिंह और मनीमाजरा थाना प्रभारी रामदयाल के साथ मौके पर पहुंचे. हत्या की इस वारदात को वहां मौजूद एक बच्ची ने अपनी आंखों से देखा. बच्ची ने पुलिस को बयान में बताया कि हमले में तीन युवक शामिल थे. बयान के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
युवक के शव को पुलिस ने चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस आसपास के रेहड़ी फड़ी वालों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस फिलहाल मृतक की शिनाख्त की कोशिश में जुटी है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में दोस्त की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, तेजधार हथियार और हेलमेट से किया था हमला
ये भी पढ़ें- सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, जयपुर में 17 गोलियां मारकर ली थी जान
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 3 युवकों पर फायरिंग, 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल