चंडीगढ़: अंबाला से भाजपा सांसद रतनलाल कटारिया का निधन हो गया है. उन्हें निमोनिया की शिकायत पर चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती किया गया था. जहां करीब एक महीने के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 11:30 बजे मनीमाजरा से निकलेगी. अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे मनीमाजरा श्मशान घाट में होगा. रतनलाल कटारिया के निधन पर हरियाणाी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने दुख जताया है.
कल रात मिले थे हरियाणा प्रदेश प्रभारी विप्लव कुमार देब: बता दें कि कल रात को ही त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी विप्लव कुमार देब ने चंडीगढ़ PGI में अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया का कुशलशेम जाना था. इससे कुछ दिनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ गृह मंत्री अनिल विज और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी पीजीआई में जाकर उनका हालचाल जाना था ,लेकिन आज उनका निधन हो गया.
रतनलाल कटारिया का सफर: रतन लाल कटारिया का जन्म 19 दिसंबर 1951 को हरियाणा के यमुनानगर जिले के संधली गांव में हुआ था. 50 वर्षों से आरएसएस के स्वयंसेवक और हरिजन कल्याण निगम के अध्यक्ष और गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष रहे. वह 1999 में 13वीं लोकसभा और फिर 2014 में 16वीं लोकसभा और 2019 में 17वीं लोकसभा के दौरान अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने. मई 2019 में केंद्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री भारत सरकार रहे. 2000 से 2003 तक भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. इसके अलावा 1985 में रादौर विधानसभा से विधायक रहे. साल 1996 वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन बने. वहीं, 13 वर्ष की आयु में बाल कलाकार के रूप में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु ने उन्हें सम्मानित भी किया था.