चडीगढ़: सांसद किरण खेर ने एक वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव में तो मुझे हरा नहीं पाए, अब ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. वे मुझ पर शहर से गायब होने के आरोप लगा रहे हैं. वे चाहते हैं कि मैं अपने घर से बाहर निकलूं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि...
जो नेता मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, वे बताएं कि उनकी माताएं या उनकी पत्नियां कितना घर से बाहर जा रही हैं. कांग्रेस के नेता खुद भी घर से बाहर नहीं जा रहे हैं और मुझ पर आरोप मढ़ रहे हैं.
'कांग्रेस नेता करते है एक्टिंग'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कितनी अच्छी एक्टिंग करते हैं. उन्हें चंडीगढ़ में नहीं बल्कि मुंबई में होना चाहिए. लॉकडाउन खत्म होने के बाद मैं खुद उन्हें मुंबई ले जाऊंगी और वहां पर उन्हें एक्टिंग करवाऊंगी. कांग्रेस पार्टी के लोग इस मुश्किल वक्त में घटिया राजनीति ना करें बल्कि शहर को बचाने में हमारा सहयोग करें.
ये भी जानें- करनाल: लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान
उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने घर में रहकर सुरक्षित रहना है और मैं घर में रहते हुए शहर के लिए काम कर रही हूं. साथ ही लोगों से अपील करते हुए किरण खैर ने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहें. इस नाजुक दौर में उनका घर में रहना ही, उनके परिवार के लिए सुरक्षित है. घर पर रहें सुरक्षित रहें.