चंडीगढ़: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना वायरस से लड़ रहे और उसकी रोकथाम में लगे बहादुर लोगों का धन्यवाद किया है. साथ ही दीपेंद्र हु़ड्डा ने कॉरपोरेट जगत से ऐसी परिस्थितियों में सहयोग करने की अपील भी की है.
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने वीडियो जारी कर कहा है कि ऐसी स्थिति में बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सहयोग करना चाहिए. दीपेंद्र हुड्डा ने अपील करते हुए कहा कि जो शराब बनाने और परफ्यूम बनाने का काम करते हैं, उन्हें सैनिटाइजर की प्रोडक्शन शुरू करने में सहयोग करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जो लोग गारमेंट्स का काम करते हैं उन्हें, मास्क और ग्लब्ज बनाने चाहिए. तो वहीं जो ऑटोमोबाइल की मैन्युफैक्चरिंग कर रहे हैं उन्हें वेंटिलेटर के निर्माण में सहयोग करना चाहिए.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में 12 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब सभी भारतवासियों का सहयोग मिलेगा तो इस महामारी से निजात पाने में कामयाबी जल्दी मिलेगी. दीपेंद्र हुड्डा ने सभी ऐसे लोगों को धन्यवाद किया, जो ऐसी आपदा में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 329 हो गई है. वहीं, हरियाणा में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है. गुरुग्राम में 8 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. फरीदाबाद, सोनीपत, पंचकूला और पानीपत में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस हैं.