ETV Bharat / state

Tokyo Olympic 2021: 2 फीसदी आबादी वाले हरियाणा के आधे बराबर भी नहीं दूसरे राज्य के खिलाड़ी - हरियाणा सबसे ज्यादा खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक

हमारे देश में खेलों की बात होते ही सबसे पहले हरियाणा राज्य का नाम जहन में आता है. दुनिया में जब भी कहीं खेलों का कोई बड़ा आयोजन होता तो अक्सर हमारे देश से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा के ही होते हैं. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics-2021) में इसकी बानगी देखने को मिलेगी.

haryana players Tokyo olympics
haryana players Tokyo olympics
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 9:46 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 10:35 PM IST

चंडीगढ़: 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics-2021) का आयोजन होगा. इसमें भाग ले रहे भारत के कुल 121 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से ही हैं. टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के 31 खिलाड़ी (Haryana Players in Tokyo Olympic) हिस्सा लेंगे. ये पूरे हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि इस बार भारत की तरफ से हरियाणा के सबसे ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.

देश की आबादी में दो फीसदी के बराबर आबादी वाला हरियाणा ओलंपिक दल में सबसे ऊपर है. क्षेत्रफल के हिसाब से हरियाणा (Haryana) देश में 20वें और जनसंख्या के लिहाज से 18वें स्थान पर है, जबकि ओलंपिक में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से जा रहे हैं. ओलिंपिक के इतिहास में यह हरियाणा की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा दल होगा. अभी हरियाणा के खिलाड़ी अलग-अलग 6 देशों में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.

बजरंग पूनिया चुने गए भारतीय दल के ध्वजवाहक

बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक होंगे. वहीं, आठ अगस्त को इन खेलों का समापन होगा. समापन समारोह के लिए पहलवान बजरंग पूनिया को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है.

haryana players Tokyo olympics
टोक्यो ओलंपिक में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा के

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics-2021 में खेलेंगे हरियाणा के इस एक जिले से 6 खिलाड़ी

हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले बजरंग पूनिया के ध्वजवाहक चुने जाने पर पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. ये भी हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि यहां का खिलाड़ी देश के खिलाड़ियों के दल का ध्वजवाहक चुना गया है. 65 किलोग्राम वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया ही वो खिलाड़ी भी हैं जिनसे पूरे देश को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं.

हरियाणा के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी पंजाब के

वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारत के अन्य राज्यों के खिलाड़ियों की बात करें तो हरियाणा के बाद दूसरे नंबर पर पंजाब है जिसके 14 खिलाड़ी हैं. इसके बाद केरल है जहां से 9 खिलाड़ी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के 8-8 खिलाड़ी चुने गए हैं. बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक को कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रद्द कर दिया गया था. इस साल भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ओलंपिक खेलों के आयोजन पर लगातार सवाल उठ रहे थे. इन खेलों का आयोजन 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक होगा.

ये भी पढ़ें- मां के हाथ से चूरमा खाकर दंगल के सूरमा बने बजरंग पूनिया, जानिए छोटे गांव से टोक्यो तक का सफर

चंडीगढ़: 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics-2021) का आयोजन होगा. इसमें भाग ले रहे भारत के कुल 121 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से ही हैं. टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के 31 खिलाड़ी (Haryana Players in Tokyo Olympic) हिस्सा लेंगे. ये पूरे हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि इस बार भारत की तरफ से हरियाणा के सबसे ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.

देश की आबादी में दो फीसदी के बराबर आबादी वाला हरियाणा ओलंपिक दल में सबसे ऊपर है. क्षेत्रफल के हिसाब से हरियाणा (Haryana) देश में 20वें और जनसंख्या के लिहाज से 18वें स्थान पर है, जबकि ओलंपिक में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से जा रहे हैं. ओलिंपिक के इतिहास में यह हरियाणा की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा दल होगा. अभी हरियाणा के खिलाड़ी अलग-अलग 6 देशों में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.

बजरंग पूनिया चुने गए भारतीय दल के ध्वजवाहक

बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक होंगे. वहीं, आठ अगस्त को इन खेलों का समापन होगा. समापन समारोह के लिए पहलवान बजरंग पूनिया को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है.

haryana players Tokyo olympics
टोक्यो ओलंपिक में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा के

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics-2021 में खेलेंगे हरियाणा के इस एक जिले से 6 खिलाड़ी

हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले बजरंग पूनिया के ध्वजवाहक चुने जाने पर पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी. ये भी हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि यहां का खिलाड़ी देश के खिलाड़ियों के दल का ध्वजवाहक चुना गया है. 65 किलोग्राम वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग पूनिया ही वो खिलाड़ी भी हैं जिनसे पूरे देश को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं.

हरियाणा के बाद सबसे ज्यादा खिलाड़ी पंजाब के

वहीं टोक्यो ओलंपिक में भारत के अन्य राज्यों के खिलाड़ियों की बात करें तो हरियाणा के बाद दूसरे नंबर पर पंजाब है जिसके 14 खिलाड़ी हैं. इसके बाद केरल है जहां से 9 खिलाड़ी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के 8-8 खिलाड़ी चुने गए हैं. बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक को कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रद्द कर दिया गया था. इस साल भी कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ओलंपिक खेलों के आयोजन पर लगातार सवाल उठ रहे थे. इन खेलों का आयोजन 23 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक होगा.

ये भी पढ़ें- मां के हाथ से चूरमा खाकर दंगल के सूरमा बने बजरंग पूनिया, जानिए छोटे गांव से टोक्यो तक का सफर

Last Updated : Jul 7, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.