ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पुलिस के लिए आधुनिक CCTV कंट्रोल रूम बना मददगार, 15 दिन में काटे 9000 से ज्यादा चालान - चंडीगढ़ सीसीटीवी से चालान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने चंडीगढ़ में करीब 15 दिन पहले एक बेहद आधुनिक सीसीटीवी इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम (CCTV Integrated Control Room chandigarh) का उद्घाटन किया था. इसकी मदद से पिछले 15 दिन में चंडीगढ़ में 9000 से ज्यादा चालान काटे गए हैं.

chandigarh challan by cctv
chandigarh challan by cctv
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 5:19 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (CCTV Integrated Control Room chandigarh) के जरिए चंडीगढ़ पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के धड़ाधड़ चालान काट रही है. चंडीगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व अन्य कई समस्याओं को ठीक करने के लिए इस सेंटर का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन करीब 15 दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने किया था. पुलिस के मुताबिक शहर भर में 2100 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं. जो लगभग हर रेड लाइट प्वाइंट और चौक पर लगे हैं.

यह सभी कैमरे इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हुए हैं. यह कैमरे पूरी तरह से ऑटोमेटिक हैं जो हर उस वाहन की पहचान कर सकते हैं जो किसी भी तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हो. यह कैमरे ओवर स्पीड, रेड लाइट जंप, गलत जगह पर पार्किंग, सीट बेल्ट, विदाउट हेलमेट, ट्रिपलिंग आदि के लिए वाहनों की पहचान करते हैं और उनका चालान जनरेट कर देते हैं. जो वाहन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं ये कैमरे उन वाहनों की फोटो कंट्रोल रूम सेंटर तक पहुंचा देते हैं.

चंडीगढ़ पुलिस के लिए आधुनिक CCTV कंट्रोल रूम बना मददगार, 15 दिन में काटे 9000 से ज्यादा चालान

इसके बाद पुलिसकर्मी व्यक्ति को भेजे जाने वाले चालान पर यह फोटो लगा देते हैं ताकि जिस व्यक्ति का चालान काटा जा रहा है उसे बताया जा सके कि उसका चालान क्यों काटा गया है. अगर अभी तक की बात करें तो यह सेंटर 15 दिन पहले ही शुरू हुआ था और 15 दिनों में ही इस सेंटर के जरिए 9 हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं. फिलहाल यहां से सिर्फ ओवरस्पीड और रेड लाइट जंप का चालान ही काटा जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में बाकी चालान भी काटे जाएंगे.

CCTV Integrated Control Room chandigarh
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बना आधुनिक CCTV कंट्रोल रूम, जानिए क्या हैं उसकी खासियतें

15 दिनों में ओवरस्पीड के 5330 चालान काटे गए हैं जबकि रेड लाइट जंप के 3939 चालान काटे जा चुके हैं. प्रतिदिन 600 से ज्यादा चालान काटे जा रहे हैं. फिलहाल अगर ओवरस्पीड के चालान की बात करें तो प्रतिदिन करीब 250 काटे जाते हैं. जिस वाहन चालक का चालान काटा जाता है उसके मोबाइल पर तुरंत एसएमएस भेज दिया जाता है और 2 दिन के भीतर चालान की कॉपी उसके घर पर पोस्ट के माध्यम से भेज दी जाती है. चंडीगढ़ पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन इस सिस्टम के माध्यम से पुलिस को और ज्यादा सहायता मिल रही है. साथ ही साथ पुलिस के ऊपर से यातायात व्यवस्था बनाए रखने का काम पहले से कम हो गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (CCTV Integrated Control Room chandigarh) के जरिए चंडीगढ़ पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के धड़ाधड़ चालान काट रही है. चंडीगढ़ में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व अन्य कई समस्याओं को ठीक करने के लिए इस सेंटर का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन करीब 15 दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने किया था. पुलिस के मुताबिक शहर भर में 2100 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं. जो लगभग हर रेड लाइट प्वाइंट और चौक पर लगे हैं.

यह सभी कैमरे इस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हुए हैं. यह कैमरे पूरी तरह से ऑटोमेटिक हैं जो हर उस वाहन की पहचान कर सकते हैं जो किसी भी तरह से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता हो. यह कैमरे ओवर स्पीड, रेड लाइट जंप, गलत जगह पर पार्किंग, सीट बेल्ट, विदाउट हेलमेट, ट्रिपलिंग आदि के लिए वाहनों की पहचान करते हैं और उनका चालान जनरेट कर देते हैं. जो वाहन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं ये कैमरे उन वाहनों की फोटो कंट्रोल रूम सेंटर तक पहुंचा देते हैं.

चंडीगढ़ पुलिस के लिए आधुनिक CCTV कंट्रोल रूम बना मददगार, 15 दिन में काटे 9000 से ज्यादा चालान

इसके बाद पुलिसकर्मी व्यक्ति को भेजे जाने वाले चालान पर यह फोटो लगा देते हैं ताकि जिस व्यक्ति का चालान काटा जा रहा है उसे बताया जा सके कि उसका चालान क्यों काटा गया है. अगर अभी तक की बात करें तो यह सेंटर 15 दिन पहले ही शुरू हुआ था और 15 दिनों में ही इस सेंटर के जरिए 9 हजार से ज्यादा चालान काटे जा चुके हैं. फिलहाल यहां से सिर्फ ओवरस्पीड और रेड लाइट जंप का चालान ही काटा जा रहा है, लेकिन आने वाले दिनों में बाकी चालान भी काटे जाएंगे.

CCTV Integrated Control Room chandigarh
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में बना आधुनिक CCTV कंट्रोल रूम, जानिए क्या हैं उसकी खासियतें

15 दिनों में ओवरस्पीड के 5330 चालान काटे गए हैं जबकि रेड लाइट जंप के 3939 चालान काटे जा चुके हैं. प्रतिदिन 600 से ज्यादा चालान काटे जा रहे हैं. फिलहाल अगर ओवरस्पीड के चालान की बात करें तो प्रतिदिन करीब 250 काटे जाते हैं. जिस वाहन चालक का चालान काटा जाता है उसके मोबाइल पर तुरंत एसएमएस भेज दिया जाता है और 2 दिन के भीतर चालान की कॉपी उसके घर पर पोस्ट के माध्यम से भेज दी जाती है. चंडीगढ़ पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन इस सिस्टम के माध्यम से पुलिस को और ज्यादा सहायता मिल रही है. साथ ही साथ पुलिस के ऊपर से यातायात व्यवस्था बनाए रखने का काम पहले से कम हो गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.