चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. हर रोज प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 679 नए मरीज मिले हैं. जिसमें से गुरुग्राम और फरीदाबाद से सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
गुरुग्राम से 151 और फरीदाबाद से 182 कोरोना केस मिले हैं. ये दोनों ही जिले हरियाणा में कोरोना के हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं, जहां हर रोज स्थिति खराब हो रही है. अगर बात साइबर सिटी गुरुग्राम की करें तो यहां 151 नए मरीजों के बाद कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6467 हो गई है. जिसमें से 986 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में अबतक 5378 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 103 हो गई है.
दूसरी तरफ अगर बात करें फरीदाबाद की तो यहां मिले 182 कोरोना मरीजों के बाद कुल कोरोना केसों की संख्या 3987 हो गई है. जिसमें से 1023 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से अभीतक 3987 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. अगर बात फरीदाबाद में कोरोना से हुई मौत की करें तो यहां अबतक 98 मरीजों ने दम तोड़ा है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 1600 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की नहीं है कोई जानकारी
अगर बात हरियाणा की करें तो 679 नए मरीजों के बाद प्रदेश में कुल सक्रमित मरीजों की संख्या 19,369 हो गई है. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4,572 हो गया है.
प्रदेश में अब तक 287 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से पांच मरीजों की मौत गुरुवार को हुई है. जिनमें से गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा और नूंह में एक-एक मरीज की मौत हुई है.