चंडीगढ़: परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने हरियाणा रोडवेज में बसों की कमी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में जल्द 867 बसें हरियाणा रोडवेज में बसों की कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगी. इसके साथ ही 150 मिनी बसें भी जल्द शुरू होंगे. जिसमें से 50 मिनी बसों को हरियाणा के मुख्यमंत्री 8 मार्च को गुरूग्राम में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
परिवहन विभाग को बड़ी राहत देने का किया जा रहा प्रयास
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग में लोगो को बड़ी राहत देने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों के विरोध के बावजूद हरियाणा सरकार ने 510 प्राइवेट बसें प्राइवेट परमिट पर चलानी शुरू कर दी हैं.
रोडवेज बजट में कटौती के बावजूद रोडवेज के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मूल चंद शर्मा
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने दावा किया कि पिछले 5 साल में नई बस नहीं खरीदी गई, मगर साथ ही वह यह भी दावा करते नजर आ रहे हैं कि बजट घटा दिया गया है. इसके बावजूद जरूरत पड़ने पर डिमांड भेज दी जाएगी. जिसके तहत बजट मिलेगा. उन्होंने कहा कि अक्सर परिवहन विभाग का बजट पूरी तरह से खर्च नहीं किया जाता था जो वापस चला जाता था.
उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज में फिलहाल 12000 बसों की आवश्यकता है, मगर रोडवेज के बेड़े में फिलहाल 36 हजार के करीब बसे हैं. 867 बसें परिवहन विभाग खरीदने जा रहा है. इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. बसों की खरीद के बाद यह बसें जून-जुलाई तक सड़कों पर आ जाएंगी.
उन्होंने कहा कि 150 मिनी बसें भी पहली बार हरियाणा में चलाने का प्रयास किया जा रहा है. 150 मिनी बसों में से 50 बसों को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 मार्च को गुरुग्राम में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंग. वही 40 के करीब नई सुपर लग्जरी मर्सिडीज़ बस चलाने का भी प्लान है. फिलहाल 18 सुपर लग्जरी मर्सिडीज बस आ चुकी है . इसी के साथ जिन 510 रूट परमिट को लेकर लंबे समय से परिवहन विभाग और परिवहन के कर्मचारी आमने-सामने थे, वह बसें अलग-अलग जिलों में चलानी शुरू कर दी गई है.