चंडीगढ़: पिछले कुछ दिनों में बदलते मौसम की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. बीच-बीच में बादल छाने से तापमान ज्यादा नहीं बढ़ सका. सूबे के ज्यादातर जिलों में ये सामान्य से 5-6 डिग्री तक कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक 21 जून तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है.
जुलाई के पहले सप्ताह में आएगा मॉनसून!
इसके बाद 23 जून तक पारा बढ़ेगा. 24-25 जून से प्री-मॉनसून की बौछार पड़ सकती हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. दो-तीन दिन में ये बिहार-झारखंड तक पहुंच सकता है. ऐसे में मॉनसून हरियाणा में जुलाई के पहले सप्ताह के आस-पास पहुंचने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड रिफ्यूजी डे स्पेशल: दूसरे मुल्क से आकर बसे और बनाया एक खास मुकाम
प्रदेश में मॉनसून अमूमन पूर्वाई के साथ दस्तक देता है. मॉनसून के अनुकूल परिस्थितियां रहीं तो यूपी से होते हुए ये हरियाणा में दाखिल होगा. हालांकि, कई बार मध्य प्रदेश से यूपी और राजस्थान होते हुए भी मॉनसून हरियाणा और दिल्ली में दस्तक देता है.