ETV Bharat / state

इस बार ई-विधानसभा के लिए विधायकों का होगा मॉक सेशन, राष्ट्रगान से शुरू होगी सदन की कार्यवाही - हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता

8 अगस्त से हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र (haryana legislative assembly monsoon session) शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कई जानकारियां दी. उन्होंने नए नियमों के बारे में भी विस्तार से बताया.

haryana assembly speaker gyanchand gupta
haryana assembly speaker gyanchand gupta
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 8:11 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (haryana legislative assembly monsoon session) 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. 3 दिन तक चलने वाले इस सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी दी. उन्होंने विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक और बीएसी की मीटिंग के बारे में विस्तार से बताया. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज कई अहम बैठके हुई हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा को लेकर मॉक ई विधानसभा सेशन होगा.

विधानसभा का ये मॉक सेशन (haryana vidhan sabha e mock session) 8 अगस्त को ही 11:30 से 1 बजे तक होगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे विधानसभा के सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होगी. ई-विधानसभा को लेकर स्पीकर ने कहा कि विधायकों को उनका कोड दिया गया है. जो केवल विधायकों के पास ही होगा. विधायकों को मॉक सेशन के माध्यम से समझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार सत्र ई-विधान और ई-पेपर दोनों के माध्यम से होगा.

इस बार ई-विधानसभा के लिए विधायकों का होगा मॉक सेशन, राष्ट्रगान से शुरू होगी सदन की कार्यवाही

ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इस बार एक नया फैसला (new rules of haryana assembly) लिया गया है. इस बार विधानसभा सत्र राष्ट्रगान से शुरू होगा. सत्र का समापन वंदेमातरम से होगा. इसके साथ ही विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में विधानसभा के अलग परिसर को लेकर भी चर्चा हुई. नेता विपक्ष ने कहा कि इसी विधानसभा के साथ नई विधानसभा हो. उन्होंने कहा कि हम चंडीगढ़ प्रशासन से इसको लेकर बात करेंगे.

उन्होंने (haryana assembly speaker gyanchand gupta) कहा कि बीएसी की बैठक में सत्र की अवधि 3 दिन की तय हुई है, जबकि नेता विपक्ष चाहते थे कि एक सप्ताह हो. 11 बजे से लेकर 6 बजे तक विधानसभा सत्र होगा. विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि अभी तक सेशन को लेकर स्टारड 250 सवाल हैं, जबकि 185 अनस्टारड सवाल आए हैं. वहीं 24 कॉल अटेंशन मॉशन आए हैं. 7 प्राइवेट मेम्बर बिल दिए गए हैं. 2 नए बिल भी लाए जा रहे हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (haryana legislative assembly monsoon session) 8 अगस्त से शुरू हो रहा है. 3 दिन तक चलने वाले इस सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जानकारी दी. उन्होंने विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक और बीएसी की मीटिंग के बारे में विस्तार से बताया. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज कई अहम बैठके हुई हैं. उन्होंने बताया कि विधानसभा को लेकर मॉक ई विधानसभा सेशन होगा.

विधानसभा का ये मॉक सेशन (haryana vidhan sabha e mock session) 8 अगस्त को ही 11:30 से 1 बजे तक होगा. इसके बाद दोपहर 2 बजे विधानसभा के सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू होगी. ई-विधानसभा को लेकर स्पीकर ने कहा कि विधायकों को उनका कोड दिया गया है. जो केवल विधायकों के पास ही होगा. विधायकों को मॉक सेशन के माध्यम से समझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार सत्र ई-विधान और ई-पेपर दोनों के माध्यम से होगा.

इस बार ई-विधानसभा के लिए विधायकों का होगा मॉक सेशन, राष्ट्रगान से शुरू होगी सदन की कार्यवाही

ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इस बार एक नया फैसला (new rules of haryana assembly) लिया गया है. इस बार विधानसभा सत्र राष्ट्रगान से शुरू होगा. सत्र का समापन वंदेमातरम से होगा. इसके साथ ही विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में विधानसभा के अलग परिसर को लेकर भी चर्चा हुई. नेता विपक्ष ने कहा कि इसी विधानसभा के साथ नई विधानसभा हो. उन्होंने कहा कि हम चंडीगढ़ प्रशासन से इसको लेकर बात करेंगे.

उन्होंने (haryana assembly speaker gyanchand gupta) कहा कि बीएसी की बैठक में सत्र की अवधि 3 दिन की तय हुई है, जबकि नेता विपक्ष चाहते थे कि एक सप्ताह हो. 11 बजे से लेकर 6 बजे तक विधानसभा सत्र होगा. विधानसभा के स्पीकर ने कहा कि अभी तक सेशन को लेकर स्टारड 250 सवाल हैं, जबकि 185 अनस्टारड सवाल आए हैं. वहीं 24 कॉल अटेंशन मॉशन आए हैं. 7 प्राइवेट मेम्बर बिल दिए गए हैं. 2 नए बिल भी लाए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 2, 2022, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.