चंडीगढ़: प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के पास विधायक अपनी शिकायतों का बंडल लेकर लगातार पहुंच रहे हैं. वहीं इन विधायकों में से बुधवार देर शाम टोहाना से जेजेपी के विधायक देवेंद्र बबली शिकायतों और अपनी मांगों को लेकर गृहमंत्री के दरबार में पहुंचे. बबली की मुख्य मांग उनके इलाके में फैलता नशा और नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई न होना है.
देवेंद्र बबली ने की गृह मंत्री से शिकायत
गृह मंत्री अनिल विज के हुई मुलाकात के बाद देवेंद्र बबली से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार जिसमें अन्य महकमों के साथ-साथ पुलिस विभाग भी शामिल है और फतेहाबाद के एसपी के सामने कई बार मामला रखा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी को लेकर उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज से शिकायत की है.
बबली ने कहा कि उनके इलाके में कई तरह के अवैध कामों के साथ-साथ होटलों में गलत काम भी भारी संख्या में जारी है. इन सब कामों की पुलिस को जानकारी में होने के बाद भी किसी तरह की रोक ना लगने के चलते आखिरकार उन्हें गृह मंत्री अनिल विज को सभी मामलों से अवगत कराना पड़ा.
ये भी पढे़ं- प्रदेश में बंद होंगे 1026 प्राइमरी स्कूल, बच्चों की कम संख्या को बताया जा रहा कारण
'बिना किसी के शह के अवैध काम मुमकिन नहीं है'
आखिर किसकी शह पर ये सब मुमकिन है के सवाल पर बबली ने कहा कि बिना किसी की शह पर ये संभव नहीं है और जनता जानती है कि इसमें किसका हाथ है. जल्द ही इस बात का खुलासा भी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय आलम ये है कि उनके इलाके में बिना किसी पैसे के कोई भी काम नहीं हो रहा है.
अपनी सरकार को कई बार घेर चुके हैं बबली
बता दें कि देवेंद्र बबली प्रदेश सरकार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जेजेपी के टोहाना से विधायक हैं. वो कई बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व अपने हलके में होते भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार को घेर चुके हैं. बबली इस बार भी अपनी ही सरकार के गृहमंत्री के पास अपनी सरकार की नाक के नीचे होते भ्रष्टाचार को लेकर सवालिया निशान खड़ा करने पहुंचे थे.
विज के सामने जेजेपी के विधायकों की गुहार
इस सबके बाद सवाल ये खड़ा होता है कि गृह मंत्री अनिल विज के पास सभी मुखर विधायक एक के बाद एक पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज क्यों करवा रहे हैं, जबकि इनमें ज्यादातर वो विधायक हैं जो बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी से संबंध रखते हैं. आखिर ये विधायक उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से क्यों नहीं मिल रहे.